यहां यातायात कर्मी चालकों को यातायात के नियमों की सीख भी दे रहे है। यातायात पुलिस ने नगर विकास न्यास व नगर परिषद के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों तथा व्यस्तम मार्गों पर वाहनों के दबाव को देखते हुए यहां राहगीरों की सुरक्षित निकासी भी व्यवस्थित की है। इसके लिए यहां अब डिवाइडरों पर सफेद लाइन खिंची गई है। वही कई स्थलों पर जेब्रा कोसिंग के लिए भी सफेद लाइन खींचे जाने के साथ ही दिशा की सूूूूचना के लिए लाइनें खींची है।