scriptअसर: चौराहों पर चमकी सफेद लाइन, गुमटी में नजर आए ट्रैफिक कर्मी | White line on intersections in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

असर: चौराहों पर चमकी सफेद लाइन, गुमटी में नजर आए ट्रैफिक कर्मी

राजस्‍थान पत्रिका के अभियान ‘नजर हटी-दुर्घटना घटी’ को लेकर यातायात पुलिस ने गंभीरता दिखाई

भीलवाड़ाDec 16, 2017 / 02:48 pm

tej narayan

Bhilwara, Patrika campaign in bhilwara, Patrika impect in bhilwara, Road Accidents in India, Road Accidents in Rajasthan, Bhilwara Killer Roads,  Rajasthan Traffic Police, Rajasthan Traffic Authority, Bhilwara news

वस्त्रनगरी के चौराहों पर अब ट्रैफिक पुलिस की चौकस निगाहें नजर आने लगी है। प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग व व्हाइट लाइन भी खिंचने लगी है।

भीलवाड़ा।

वस्त्रनगरी के चौराहों पर अब ट्रैफिक पुलिस की चौकस निगाहें नजर आने लगी है। प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग व व्हाइट लाइन भी खिंचने लगी है। राजस्थान पत्रिका के शहर के प्रमुख चौराहों को लेकर प्रकाशित समाचार अभियान ‘नजर हटी-दुर्घटना घटी’ को लेकर यातायात पुलिस ने गंभीरता दिखाई है। प्रमुख एवं व्यस्तम मार्गों पर सुबह व शाम अब ट्रैफिक गुमटी में यातायात पुलिस कर्मी की तैनाती होने लगी है। अजमेर चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, बस स्टैेंड चौराहे, गंगापुर चौराहे पर यातायात शाखा ने अतिरिक्त जाप्ता लगाया है।
Campaign : नगर परिषद चौराहे पर हर पल रहता है हादसे का अंदेशा


यहां यातायात कर्मी चालकों को यातायात के नियमों की सीख भी दे रहे है। यातायात पुलिस ने नगर विकास न्यास व नगर परिषद के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों तथा व्यस्तम मार्गों पर वाहनों के दबाव को देखते हुए यहां राहगीरों की सुरक्षित निकासी भी व्यवस्थित की है। इसके लिए यहां अब डिवाइडरों पर सफेद लाइन खिंची गई है। वही कई स्थलों पर जेब्रा कोसिंग के लिए भी सफेद लाइन खींचे जाने के साथ ही दिशा की सूूूूचना के ल‍िए लाइनें खींची है।

Hindi News / Bhilwara / असर: चौराहों पर चमकी सफेद लाइन, गुमटी में नजर आए ट्रैफिक कर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो