scriptअनूठी मिसाल: सरकारी शिक्षक ने लौटाई सगाई दस्तूर की राशि, बोले “फिर बच्चों को क्या शिक्षा दूंगा” | Unique example: Government teacher returned the amount of engagement ritual, said "What education will I give to the children then" | Patrika News
भीलवाड़ा

अनूठी मिसाल: सरकारी शिक्षक ने लौटाई सगाई दस्तूर की राशि, बोले “फिर बच्चों को क्या शिक्षा दूंगा”

Rajasthan News: वधू के पिता चंद्र मोहन मीणा और परिजन ने सगाई दस्तूर टीके में पांच लाख रुपए की राशि शिक्षक बसराम को भेंट की। लेकिन उन्होंने समान पूर्वक राशि वापस लौटाई और शगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार किया।

भीलवाड़ाJan 26, 2025 / 02:49 pm

Akshita Deora

शिक्षक ने अपनी सगाई के टिके में मिले पांच लाख रुपए लौटाए

Teacher Unique Initiative: भीलवाड़ा में शिक्षक दूल्हे ने अपनी सगाई के दौरान टीके की राशि लौटाकर सामाजिक कुरीतियां मिटाने की अनूठी पहल की। जिसे शिक्षा जगत और मीणा समाज में सराहा जा रहा है।

जहाजपुर तहसील के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में कार्यरत शिक्षक बसराम मीणा की सगाई के दौरान टीके की रस्म हुई। मूलत: टोंक जिले के किशनगंज गांव के पप्पु लाल मीणा के सुपुत्र बसराम मीणा की सगाई सवाईमाधोपुर जिले के निंद्रदा गांव के चंद्र मोहन मीणा की सुपुत्री के साथ हुई।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम परिवार ने भरा हिन्दू भांजी की शादी में मायरा, ब्याह में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते पहुंचे मामा, देखने उमड़ा पूरा गांव

वधू के पिता चंद्र मोहन मीणा और परिजन ने सगाई दस्तूर टीके में पांच लाख रुपए की राशि शिक्षक बसराम को भेंट की। लेकिन उन्होंने समान पूर्वक राशि वापस लौटाई और शगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार किया।
शिक्षक बसराम मीणा ने बताया कि मैं स्कूल में बच्चों को सामाजिक कुरीतियां मिटाने का पाठ पढाता हूं। उन्हें प्रेरित करता हूं, यदि मैं खुद टीके की राशि लेता तो सामाजिक प्रथा को बढ़ावा मिलता। फिर मैं बच्चों को क्या शिक्षा देता।

Hindi News / Bhilwara / अनूठी मिसाल: सरकारी शिक्षक ने लौटाई सगाई दस्तूर की राशि, बोले “फिर बच्चों को क्या शिक्षा दूंगा”

ट्रेंडिंग वीडियो