तलवार लहरा धमकाने के आरोप में चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा सुभाषनगर थाना पुलिस ने रमा विहार स्थित धर्मस्थल के बाहर बैठे लोगों को तलवार लहरा कर दहशत फैलाने और धार्मिक भावना आहत पहुंचाने के आरोप में गुरुवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के काम में ली गई कार और तलवार बरामद कर ली गई।
यह था मामला गत रविवार को क्षेत्र में रहने वाले राहुल व गोविंद शाम को वहां से जा रहे थे। वहां सड़क के बीच मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। उसे साइड में खड़़ा करने को लेकर उनका वहां के लोगों से विवाद हो गया। उस समय वह रवाना हो गए। इसी विवाद के चलते रात में राहुल और गोविंद अपने साथियों के साथ रविवार रात को कार से वहां पहुंचे। धर्मस्थल के बाहर बैठे लोगों को तलवार लहरा कर डराया। इससे दहशत फैला गई। धमका कर बाइक सवार फरार हो गए। इसके बाद वहां माहौल गरमा गया। यहीं नहीं उनके साथ बदसलूकी तक की। माहौल गरमाने की सूचना पर थानाप्रभारी शर्मा जाप्ते के साथ वहां पहुंचे। समझाइश कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे लोग शांत हुए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।