Bhilwara News Update : शहर में 10 रुपए के सिक्के चलन में आए, इसके लिए अब व्यापारी आगे आने लगे हैं। दुकानदार भी ग्राहक से 10 रुपए के सिक्के लेने लगे हैं। शहर में 10 रुपए के सिक्के का चलन बना रहे, इसके लिए राजस्थान पत्रिका की पहल पर मंगलवार को शहर के प्रमुख व्यापारियों व संगठनों के पदाधिकारी सूचना केंद्र चौराहे पर एकत्र हुए। यहां राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर पोस्टर का विमोचन किया। सोनी के साथ मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सूचना केंद्र चौराहे के पास मेडिकल दुकानों के काउंटर पर 10 रुपए के सिक्के के पोस्टर लगवाए।
सूचना केंद्र पर दस रुपए के सिक्के के पोस्टर का विमोचन करने व्यापारी एक साथ खड़े हुए और पोस्टर थामा तो लोग रूक गए। पूछताछ करने लगे कि 10 रुपए के सिक्के चलाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों ने कहा कि हमारे पास 10 के सिक्के पड़े हैं, लेकिन कोई लेता नहीं है। इस पर व्यापारियों ने कहा कि आप हमारी दुकान पर आएं, सिक्के हम लेंगे। आप बैंक में भी 10 के सिक्के जमा करवा सकते हैं।
किसने क्या कहा
– भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन सचिव राकेश काबरा ने कहा कि शहर में 800 व जिले में 1250 मेडिकल स्टोर हैं। सभी पर 10 के सिक्कों का चलाने के लिए मैसेज कर रहे हैं। शहर की दुकानों पर 10-10 के सिक्के रखवाए जा रहे हैं ताकि चलन में आ सके।
– भीलवाड़ा इलेक्टि्रक डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी बोले – एसोशिएशन से जुड़ी 165 दुकानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। सभी से आग्रह किया जाएगा कि वे 10 के सिक्के लेने व देने का काम करें।
– मेडिकल व्यवसायी प्रदीप कोठारी ने कहा, हम पहले से 10 के सिक्के ले रहे हैं। गलत फहमी के चलते सिक्के चलन में नहीं है। राजस्थान पत्रिका ने पहल की है उसके बाद से लोगों में चर्चा है कि सिक्के अब चलन में आएंगे।
– गन्ने की चरखी चलाने वाले कैलाश सुवालका ने कहा कि उसने राजस्थान पत्रिका में 10 के सिक्कों की खबर आने के बाद से ही सिक्के लेना शुरू कर दिया। सुवालका ने अपने चरखी के ऊपर पोस्टर भी लगाया है।
इन्होंने किया विमोचन
पोस्टर विमोचन के दौरान राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी, केमिस्ट एसोसिएशन सचिव राकेश काबरा, प्रीतम काबरा, प्रदीप कोठारी, रजत अग्रवाल, जगदीश शर्मा, जितेन्द्र झुर्रानी, इलेक्टि्रक डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी व नरेश मुणोत, कपड़ा व्यापारी अनिल चौधरी, रमेश सोनी, घनश्यामसिंह राणावत, जिला चाय विक्रेता संघ सचिव मनीष झंवर, रोहित शोभावत, होटल व्यवसायी अशोक जैन व लक्ष्मीनारायण व्यास, राजेश पोरवाल, इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन संरक्षक रामपाल सोनी तथा नीरज मोनू छीपा ने पोस्टर का विमोचन किया। सभी ने कहा कि वे आज से अपनी दुकान पर सिक्के लेने शुरू कर दिए हैं।