तेरापंथ नगर में नहीं होगी भीड़, होंगे वर्चुअल प्रवचन
गुरु के दर्शन व वंदन को आते रहे श्रद्धालुआचार्य महाश्रमण का वर्चुअल संबोधन
तेरापंथ नगर में नहीं होगी भीड़, होंगे वर्चुअल प्रवचन
भीलवाड़ा।
चित्तौड़ रोड स्थित तेरापंथ व आदित्य विहार में सोमवार सुबह से लोगों का आना जाना लगा रहा। सुबह पांच बजे से गुरु वंदना व गुरु के दर्शन के लिए लोग आचार्य महाश्रमण सभागार आते रहे। सभागार में एक समय में दो से तीन जने ही रुक रहे थे। गुरु दर्शन व वंदन कर श्रद्धालु अपने आवास व कुटिया में लौट रहे थे।
आदित्य विहार व तेरापंथ नगर अलग ही शहर लग रहा है। बाहर से आने वालों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ रहा है। कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने में चातुर्मास आवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी लगे थे तो आचार्य के साथ जुड़े युवा मुनि भी नियम कायदे मनवाने में जुटे थे।
आचार्य महाश्रमण सभागार में वर्चुअल प्रवचन में आचार्य ने कहा कि जीवन में अध्यात्म की दृष्टि से सम्यक्तव व चरित्र काफी अहम है। एक है दृष्टिकोण की निर्मलता तो दूसरा चरित्र की निर्मलता। चरित्र बिना सम्यक्त्व मिल सकता है बशर्ते सम्यक दृष्टिकोण हो। क्षयिक सम्यक्त्व फिर प्राप्त हो तो वह पुन: नहीं जाता। सम्यक्त्व की निर्मलता के लिए जरूरी है कि हमारे कषायों में हल्कापन रहे। यह प्रयास रहे कि अत्यधिक क्रोध, अहंकार, माया और लोभ की वृत्ति हमारे भीतर न हो। हमारे मन, वचन, काया में इनका प्रभाव कम से कम होना चाहिए।
तीन दिन में तेले की तपस्या
आचार्य ने कहा, 22 जुलाई को आचार्य भिक्षु का 264 वां बोधि दिवस है। 23 को चातुर्मासिक पक्खी और 24 को चातुर्मास स्थापना। श्रावक इन तीन दिन में तेले की तपस्या करें। चातुर्मास की शुरुआत तप से हो, ऐसा प्रयास करना चाहिए। मुनि कुलदीप, मुनि प्रसन्न, मुनि राजकुमार, मुनि मुकुल, मुनि धैर्य ने विचार जताए। अभिवंदना करते तेरापंथ सभा अध्यक्ष भेरूलाल चोरडिय़ा, युवक परिषद अध्यक्ष संदीप चोरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आनंद बाला टोडरवाल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राकेश, उपासिका चंद्रकांता चोरडिया व रिषि दुगड़ ने भी विचार जताए।
—
15 एलईडी लगाई जाएगी
आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास आवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया के अनुसार भीड़ न हो इसे लेकर तेरापंथनगर के दो व एक बीएचके आवासों में रह रहे श्रद्धालु भी प्रवचन ऑनलाइन ही सुनेंगे। इसके लिए कुटीर के बाहर 60 स्पीकर व परिसर में 15 एलईडी लगाई जाएंगी।
205 की कोरोना की जांच
प्रवास व्यवस्था समिति के मेडिकल संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि साधु-साध्वियों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच के लिए एमजीएच की टीम मौजूद है। एक चिकित्सक व दो नर्सिंगकर्मी इलाज कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड़ जांच के लिए दो टीम लगाई है। इन्होंने तेरापंथ नगर आने वाले 205 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया। दुग्गड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने व जरूरत के समय उपचार के लिए एमजी हॉस्पिटल की पांच सदस्यीय टीम भी तैनात है। टीम के साथ रोज नया डॉक्टर शामिल होगा। मरीजों को देखेगा। कंपाउंडर व नर्सिंग स्टाफ भी सुबह से दोपहर तथा दोपहर से रात तक अलग-अलग रहेगा। रविवार को पहले दिन टीम ने तेरापंथनगर पहुंचे 20 से अधिक श्रद्धालु मरीजों को देखकर दवाइयां दी। अधिकांश साधु.साध्वियों का इंदौर में वैक्सीनेशन हो चुका है, शेष रहे संतों को 22-23 जुलाई को टीके लगाए जाएंगे।
Hindi News / Bhilwara / तेरापंथ नगर में नहीं होगी भीड़, होंगे वर्चुअल प्रवचन