scriptकपड़ा मंत्री ने जानी भीलवाड़ा टेक्सटाइल की स्थिति | Textiles Minister knows the status of Bhilwara Textile | Patrika News
भीलवाड़ा

कपड़ा मंत्री ने जानी भीलवाड़ा टेक्सटाइल की स्थिति

चेम्बर से 11 तक मांगे सुझाव

भीलवाड़ाApr 10, 2020 / 07:32 am

Suresh Jain

Textiles Minister knows the status of Bhilwara Textile in bhilwara

Textiles Minister knows the status of Bhilwara Textile in bhilwara

भीलवाड़ा।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने देश के प्रमुख टेक्सटाइल संगठनों से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग से चर्चा की। राज्य से मेवाड़ चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नौलखा ने टेक्सटाइल सेक्टर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। मेवाड़ चेम्बर ने टफ योजना के लम्बित भुगतान चाहे जेआईटी हो या नहीं, उसका एकमुश्त भुगतान टेक्सटाइल इंडस्ट्री को तुरंतकर राहत दिलाने का आग्रह किया। तरलता के संकट से निपटने के लिए टेक्सटाइल सेक्टर के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की मांग की। उन्होंने टेक्सटाइल निर्यात में समस्याएं गिनाई। बताया कि तैयार माल समय पर भेजा नहीं जा रहा है। कूरियर सुविधा नहीं मिलने के कारण डॉक्यूमेन्ट भी नहीं भेज पा रहे हैं। इसके लिए सरकार कार्ययोजना बनाएं।
नोलखा ने टेक्सटाइल की सम्पूर्ण चेन को एक साथ चलाने व उनका लॉकडाउन खोलने का आग्रह किया। कपड़े की खपत कैसे बढे, इस बारे में विचार रखे। टेक्सटाइल सेक्टर को मंदी से उबारने एवं लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने के लिए कार्यबल बनाने का आग्रह किया। मंत्री ने नोलखा को मेवाड़ चेम्बर प्रतिनिधि के रूप में लॉकडाउन के बाद स्थिति से निपटने के लिए बनाई समिति मेंमनोनीत किया। मंत्री ने टेक्सटाइल में लॉकडाउन खोलने एवं उसमें कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा उपायों का समावेश कैसे किया जाए, इसके लिए चेम्बर से 11 अप्रेल तक सुझाव मांगे। चेम्बर महासचिव आरके जैन ने बताया कि सुझाव देने के लिए कपड़ा मंत्री ने पांच कमेटियों का गठन किया। उद्योग कैसे चालू करें, सुरक्षात्मक कदम, लोजिस्टिक व्यवस्थाएं संबंधी कमेटियों में मेवाड़ चेम्बर को शामिल किया। इनके सदस्य फोन पर चर्चा कर चार दिन बाद फिर प्रस्तावति वीसी में मंत्री ईरानी को सुझाव देंगे।

Hindi News / Bhilwara / कपड़ा मंत्री ने जानी भीलवाड़ा टेक्सटाइल की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो