scriptविधायक की गोली से गई डॉग की जान | Teri Mehrbaniya -2 Film shooting in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

विधायक की गोली से गई डॉग की जान

फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडि़या की फिल्म की शूटिंग का लोकेशन रविवार को सरेरी रहा

भीलवाड़ाJan 21, 2018 / 10:28 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Teri Mehrbaniya -2 Film shooting in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

फिल्म के मुख्य किरदार डॉग का विधायक के गुर्गो द्वारा जीप से पीछा कर फायर करने के दृश्य फिल्माए गए।

भीलवाड़ा।

फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडि़या की फिल्म की शूटिंग का लोकेशन रविवार को सरेरी रहा। यहां संगम स्पिनर्स परिसर में फिल्म के मुख्य किरदार डॉग का विधायक के गुर्गो द्वारा जीप से पीछा कर फायर करने के दृश्य फिल्माए गए।
READ: संचालक ने लिखित में दिया आश्वासन-सिनेमा हाल में नहीं लगाएंगे पद्मावत

यहां डॉग की विधायक द्वारा गोली मार कर जान लेने और उसके शव को जंगल में छिपाने के दृश्य का फिल्मांकन भी हदयविदारक रहे। दर्शकों ने शूटिंग के बाद फिल्म कलाकारों के साथ सेल्फी ली। वही बोकाडि़या ने शनिवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी भीलवाड़ा में मुलाकात की।
READ: रोजगार के लिए उड़ीसा गए युवक की संदिग्ध मौत, शव आने पर परिजनों ने किया हंगामा

गौरतलब है क‍ि जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक के.सी. बोकाडिय़ा अपनी चर्चित फिल्म तेरी मेहरबानिया-2 की शूटिंग गुरुवार को भीलवाड़ा में शुरू की थी । इसके लिए बॉलीवुड कलाकार सयाजी शिंदे सहित कई अन्य कलाकार भीलवाड़ा पहुंचे। भीलवाड़ा संगम यूनिवर्सिटी में पूजा अर्चना के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।
लगाए ठुमके, कैट वॉक से लुभाया

भीलवाड़ा. कायस्थ समाज सेवा समिति का रविवार को नववर्ष स्नेहमिलन हुआ। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। अजमेर रोड स्थित सुखाडि़या सर्किल के निकट निजी फार्म हाउस पर कायस्थ समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय माथुर, योगेन्द्र कुमार सक्सेना व कन्हैयालाल श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त और सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिमन्यु माथुर, कथक में मनस्वी एवं साक्षी श्रीवास्तव, जूडो व एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर संजय माथुर को रविश श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कपल ने कैटवॉक कर फिल्मी धुनों पर परिवार ने ठुमके लगाए। संचालन महिला जिलाध्यक्ष गुंजन माथुर ने किया। आभार केदारलाल माथुर ने व्यक्त किया। योजन श्रीवास्तव, प्रभात माथुर, यश श्रीवास्तव, अनिल निगम, पुष्पेक्द्र सक्सेना, संदीप सक्सेना, सुनील अस्थना, दीपक श्रीवास्तव, सुभाष माथुर समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / विधायक की गोली से गई डॉग की जान

ट्रेंडिंग वीडियो