scriptरोजगार के लिए उड़ीसा गए युवक की संदिग्ध मौत, शव आने पर परिजनों ने किया हंगामा | Suspected death of bhilwara youth | Patrika News
भीलवाड़ा

रोजगार के लिए उड़ीसा गए युवक की संदिग्ध मौत, शव आने पर परिजनों ने किया हंगामा

मेलियास गांव से रोजगार के लिए उड़ीसा के मानिमरा में पांच माह पूर्व गए युवक की वहां संदिग्ध मौत

भीलवाड़ाJan 21, 2018 / 03:29 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Suspected death of bhilwara youth, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

थाना क्षेत्र के मेलियास गांव से रोजगार के लिए उड़ीसा के मानिमरा में पांच माह पूर्व गए युवक की शुक्रवार को वहां संदिग्ध मौत हो गई। रविवार सुबह गांव में शव पहुंचा तो परिजन उसे लेकर मांडल चिकित्सालय पहुंचे तथा मुआवजे की मांग करने लगे।

मांडल।
थाना क्षेत्र के मेलियास गांव से रोजगार के लिए उड़ीसा के मानिमरा में पांच माह पूर्व गए युवक की शुक्रवार को वहां संदिग्ध मौत हो गई। रविवार सुबह गांव में शव पहुंचा तो परिजन उसे लेकर मांडल चिकित्सालय पहुंचे तथा मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।
READ: स्कूल में शराब पार्टी का मामला: चार बच्चों को किया निलंबित, एक के परिजन ने लगाया आरोप उस दिन छात्र स्कूल ही नही आया

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मेलियास निवासी प्रभु (35) पुत्र रंगलाल दरोगा उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा जिले मानिमरा में 5 माह पूर्व रोजगार के लिए गया था। जिसकी शुक्रवार को वहाँ मौत हो गई । शव रविवार सुबह उसके घर पर लाया गया। मगर परिजनों को शंका हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडल चिकित्सालय में लेकर आए। यहां मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम व मुआवजे की मांग को लेकर परिजन प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, थानाधिकारी दिनेश कुमावत समझाइश के प्रयास कर रहे हैं।
READ: हरी व ताजा मानकर खाने वाले सब्जियां हो सकती है आपके लिए घातक

मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद युवक के शव का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद परिजन शव उठाने पर तैयार हुए।

दो लाख के मुआवजे पर बनी सहमति
प्रदर्शन कर रहे परिजन युवक की संदिग्ध मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस प्रशासने ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर समझाया। दोनों पक्षों में सहमति के बाद दो लाख रुपए के मुआवजे पर सहमति बनी।

परिवार में इकलौता बेटा था प्रभु
प्रभु परिवार में तीन बहनों के बीच एक भाई था। इकलौता होने से वह सभी का लाडला था। प्रभु के तीन बच्चे है। मां के लकवा है। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा।

Hindi News / Bhilwara / रोजगार के लिए उड़ीसा गए युवक की संदिग्ध मौत, शव आने पर परिजनों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो