scriptथानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा | SDM Neha Chhipa into the limelight after a dispute with the SHO | Patrika News
भीलवाड़ा

थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा

-हर तरफ यही चर्चा कि आखिर कौन है RAS नेहा छीपा, जो थानेदार ठाकराराम से भिड़ गई और लाइन हाजिर करवा दिया, मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी को जांच सौपी-नाकाबंदी में थानेदार द्वारा अवैध बजरी से भरा डम्पर छोड़ देने को लेकर हुआ था विवाद

भीलवाड़ाAug 04, 2022 / 08:28 am

Kanaram Mundiyar

थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा

थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा

भीलवाड़ा.
जिले में बजरी के अवैध परिवहन के मामले में बीगोद थानेदार ठाकराराम के साथ तकरार के बाद मांडलगढ़ की प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा देशभर की सुर्खियों में छा गई हैं। विवाद की खबर आई तो हर कोई यह जानने को उत्सुक रहा कि आखिर प्रशिक्षु एसडीएम नेहा छीपा कौन है, जो थाने में जाकर थानेदार से भिड़ गई और थानेदार को लाइन हाजिर भी करवा दिया। घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल के हर प्लेटफार्म पर एसडीएम नेहा छीपा ( Neha Chhipa RAS ) की दबंगई की चर्चा व खबरें छायी हुई है।
थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा
इधर बीगोद थानेदार ठाकराराम को लाइन हाजिर करने के बाद मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी को जांच सौपी गई हैं और बीगोद थाने पर मूलचंद वर्मा को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि एसडीएम के आरोप के बाद बजरी से भरा डंपर छोडऩे के मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी को जांच सौपी गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि सोमवार रात भीलवाड़ा से लौट रही एसडीएम नेहा छीपा (Neha Chhipa RAS ) बजरी से भरे डंपर का पीछा कर रही थी। इस दौरान बीगोद थाने के बाहर तत्कालीन थाना प्रभारी ठाकराराम नाकाबंदी कर रहे थे। बजरी से भरे डंपर छोडऩे की बात को लेकर एसडीएम से ठाकराराम का विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एसडीएम नेहा छीपा देर रात तक बीगोद थाने में बैठी रही। आला अफसरों तक जानकारी पहुंची तो मामले की सुलह कराने के लिए एसपी ने डीएसपी रामचन्द्र चौधरी को बीगोद थाने भेजा। लेकिन एसडीएम नहीं मानी तो एसपी ने थाना प्रभारी ठाकराराम को लाइन हाजिर कर दिया।

आरएएस में 48 वीं रैंक हासिल की थी नेहा छीपा ने–
मांडलगढ़ की प्रशिक्षु एसडीएम नेहा छीपा मूल रूप से चित्तौडगढ़़ के बेगूं की रहने वाली है। नेहा ने आरएएस 2018 की परीक्षा में 48 वीं रैंक हासिल की थी। चूंकि नेहा ने अपनी पढ़ाई भीलवाड़ा शहर में रहकर की थी। इसलिए नेहा की इस रैंक पर भीलवाड़ा शहर भी गौरवांवित हुआ था।

25 दिन पूर्व एसडीएम पद संभाला-
प्रशिक्षु एसडीएम नेहा छीपा ने 6 जुलाई को मांडलगढ़ एसडीएम का पदभार संभाला था।

READ MORE : देर रात थाने में जमीं रही SDM Neha Chhipa , थानेदार से हुई तकरार, थानेदार को होना पड़ा लाइन हाजिर ! क्या था माजरा, पढ़े पूरी खबर
थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा

Hindi News / Bhilwara / थानेदार से तकरार के बाद सुर्खियों में आई प्रशिक्षु SDM नेहा छीपा

ट्रेंडिंग वीडियो