पांसल चौराहा स्थित पंचरत्न अपार्टमेंट में राजस्थान पत्रिका कार्यालय में सोमवार को यह उपहार लेने सोमाणी अपनी पत्नी, पुत्र आयुष, पुत्रवधू मोनिका तथा पुत्र वंशराज के साथ पहुंचे। यहां समाचार पत्र वितरक संघ अध्यक्ष अशोक खोईवाल व वितरक भैरूलाल शर्मा ने उन्हें स्कूटी की चॉबी सौंपी तो सभी के चेहरे खिल उठे।
सोमाणी ने बताया कि राजस्थान पत्रिका से उनका नाता आज नहीं वरन सालों ३५ साल पुराना है। वह पहले शाम की सब्जी मंडी में रहते थे, तब भी उनके भाई के साथ उनके परिवार की एक मात्र पसंद राजस्थान पत्रिका थी, आज भी पूरा परिवार पत्रिका का पाठक है। कोरोना संकट काल में गत वर्ष शहर में कफ्र्यू लगा था, तभी परिवार को पत्रिका पढ़े चेन नहीं आता था।
उन्हें रीडर्स फस्र्ट स्कीम में उपहार स्वरूप इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलने की सूचना मिली तो पूरे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं था। सोमाणी बताते है कि पत्नी ललिता को घर में उपहार में स्कूटी आने पर सर्वाधिक खुशी हुई है। समूचा परिवार पत्रिका की निर्भीकता,निष्पक्षता, सटीक लेखन व सामाजिक सरोकार के कायल है।