सूचना पर पुलिस ने जीप की लाइट बंद कर दी और हरणी महादेव की ओर जाने लगे। अंधेरे में सड़क पर खड़ी महिलाओं ने पुलिस जीप को रोकने का इशारा किया। पुलिस ने उनके पास पहुंच घेराबंदी की व तीन महिलाओं समेत छह जनों को हिरासत में लिया। तलाशी में एक व्यक्ति के पास गुप्ती व चाकू मिला। एक के पास रस्सी और टार्च। एमपी पॉसिंग की गाड़ी जब्त कर आरोपियों को थाने लाए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महाश्रमण के दर्शन के लिए आने वालों के साथ डकैती की नीयत से वहां खड़े थे।
पुलिस ने रोहित सोनारकर, अतीश सोनारकर, शंकर प्रधान, लताकिशन साकते, नीतू उर्फ निशा सोनारकर तथा शशिकला उर्फ शशन सोनारकर को गिरफ्तार किया। यह सभी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैं। ये लोग महिलाओं के साथ जरिए राहगीरों को रोकते और उनके साथ डकैती की मंशा थी। हालांकि इससे पहले ही हत्थे चढ़ गए।