scriptबजरी माफिया ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्‍टर सहित खाई में धकेला, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी | Policemen pushed into the ditch, including tractor in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बजरी माफिया ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्‍टर सहित खाई में धकेला, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

बनास नदी के पेटे में चल रहे बजरी खनन को रोकने गई खान विभाग और पुलिस टीम को मंगलवार को खनन माफियाओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा

भीलवाड़ाFeb 14, 2018 / 12:09 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara news, Policemen pushed into the ditch, including tractor in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

बनास नदी के पेटे में चल रहे बजरी खनन को रोकने गई खान विभाग और पुलिस टीम को मंगलवार को खनन माफियाओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। खनन माफियाओं ने खान विभाग की महिला अधिकारी को घेर लिया। पुलिस जाब्ता पहुंचा तो भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर सहित खाई में धकेल दिया।

गेन्दलिया ।

बनास नदी के पेटे में चल रहे बजरी खनन को रोकने गई खान विभाग और पुलिस टीम को मंगलवार को खनन माफियाओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। खनन माफियाओं ने खान विभाग की महिला अधिकारी को घेर लिया। पुलिस जाब्ता पहुंचा तो भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर सहित खाई में धकेल दिया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। क्रेन की सहायता से जब्त ट्रैक्टर को गहरी खाई से निकाला गया। बाद में पुलिस जाब्ता देख बजरी माफिया जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर आदि छोड़ भाग गए। खनिज विभाग ने बजरी से भरे ओवरलोड पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े। उनको बाद में कोटड़ी थाने खड़ा करवाया गया। हालांकि इस सम्बंध में देर रात तक कोई मामला दर्ज कराया गया था।
READ: हरणी मेले में बरस बरस म्हारा इंदर राजा पर जमकर थिरके श्रद्धालु

खनिज विभाग की खनिज कार्य निदेशक रितुनाथ के नेतृत्व में टीम बनास नदी पहुंची। वहां नदी के पेटे में कई ट्रैक्टरों में अवैध रूप खनन करके रेत भरी जा रही थी। टीम के वहां पहुंचते ही आसपास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण व हां जमा हो गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालकों को वहां से भगाने का प्रयास किया। इस दौरान टीम ने ट्रैक्टरों को घेर लिया। उनको वहां से जान नहीं दिया। इस दौरान बजरी माफिया से धक्का-मुक्की भी हो गई।
READ: तीसरी आंख ने 12 घंटे में खोला दो मंदिरों में हुई चोरियों का राज

खनिज विभाग ने कोटड़ी थाना पुलिस को वहां बुलवा लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर पर बैठकर जब्त करने लगा तो वाहन को खाई में गिरा दिया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी के कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने सख्ती की तो ग्रामीण वहां से भाग गए। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गए। वहां बजरी से भरे पांच टै्रक्टरों को भी थाने खड़े करवा दिया गया।
डंपर जब्‍त

मंगरोप. क्षेत्र के कान्या खेड़ी ग्राम के निकट मंगलवार देर रात एक बजरी से भरा डम्पर खनिज विभाग ने जब्त कर हमीरगढ़ पुलिस को सुपुद किया,खनिज फोरमेन अशोक वर्मा ने कार्रवाई की।

Hindi News / Bhilwara / बजरी माफिया ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्‍टर सहित खाई में धकेला, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो