scriptBhilwara news : वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में 40 फीसदी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी | Bhilwara news: 40% candidates were absent in senior teacher exam | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में 40 फीसदी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी

पहले दिन 8052 के मुकाबले 5 हजार ने दी परीक्षा

भीलवाड़ाDec 28, 2024 / 08:51 pm

Suresh Jain

40% candidates were absent in senior teacher examination

40% candidates were absent in senior teacher examination

Bhilwara news : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। भीलवाड़ा में विभिन्न पेपर में अभ्यर्थियों की संख्या 2 से 35 तक परीक्षा सेंटर बनाए गए। पहले दिन दो पारियों में परीक्षा हुई। 40 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पारी का समय सुबह साढ़े 9 बजे से होने से अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना पड़ा। सुबह देर तक ओस व ठंड के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। हालांकि इस बार परीक्षार्थियों को स्वेटर-जर्सी व जूते पहनकर परीक्षा में शामिल होने की छूट मिलने से राहत मिली। इसके बावजूद शॉल व अन्य आभूषण बाहर उतरवा लिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 76 केंद्र बनाए गए। पहली पारी में 4510 परीक्षार्थियों का पंजीयन था। इनमें 2734 उपस्थित रहे। औसत 59.38 परिक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार दोपहर बाद ढाई से शाम 5 बजे तक दूसरी पारी में 3542 अभ्यर्थी पंजीकृत थे । इनमें 2266 उपस्थित रहे। 63.98 फीसदी उपस्थिति रही। मौसम थोड़ा ठीक रहने से सेकंड पारी में परीक्षा देने वालों की संख्या बढ़ गई।
कड़ी जांच के बाद प्रवेश

परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। पहले दिन पहली पारी में सोशल साइंस, दूसरी पारी में हिंदी का पेपर जबकि रविवार को पहली पारी में जीके एंड मनोविज्ञान, दूसरी पारी में साइंस का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र के गेट बंद कर दिए गए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में 40 फीसदी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो