जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 76 केंद्र बनाए गए। पहली पारी में 4510 परीक्षार्थियों का पंजीयन था। इनमें 2734 उपस्थित रहे। औसत 59.38 परिक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार दोपहर बाद ढाई से शाम 5 बजे तक दूसरी पारी में 3542 अभ्यर्थी पंजीकृत थे । इनमें 2266 उपस्थित रहे। 63.98 फीसदी उपस्थिति रही। मौसम थोड़ा ठीक रहने से सेकंड पारी में परीक्षा देने वालों की संख्या बढ़ गई।
कड़ी जांच के बाद प्रवेश परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। पहले दिन पहली पारी में सोशल साइंस, दूसरी पारी में हिंदी का पेपर जबकि रविवार को पहली पारी में जीके एंड मनोविज्ञान, दूसरी पारी में साइंस का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र के गेट बंद कर दिए गए।