इस आदेश से सुवाणा के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर को सुवाणा के पद पर लगाया है। राजाराम टॉक को मांडल से ब्यावर तथा उदयसिंह को कोटड़ी से बारां लगाया है। इन दोनों को यहां से पदोन्नत कर ब्यावर व कोटड़ी लगाने से दोनों ब्लॉक के पद रिक्त हो गए। अभी जिले में 14 में से 4 ब्लॉक में सीबीईओ लगा रखे हैं। इनमें सुवाणा, हुरड़ा, आसीन्द तथा रायपुर शामिल है। 10 ब्लॉक में उसी क्षेत्र के प्रिंसिपल को सीबीईओ का अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।
सुवाणासीबीईओ जीनगर डीईओ का अतिरिक्त प्रभार भीलवाड़ा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अरुणा गारू ने बीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर को जिला शिक्षा अधिकारी (मु.)प्रारम्भिक शिक्षा के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जीनगर सुवाणासीबीईओ कार्य भी देखेंगे। गारू ने जीनगर को तत्काल कार्य ग्रहण के आदेश दिए हैं।