scriptTalk Show : अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत, आवारा पशु भी समस्या | Patrika Talk Shows in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Talk Show : अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत, आवारा पशु भी समस्या

पत्रिका के टॉक शो में महिलाओं ने खुलकर रखी राय

भीलवाड़ाDec 28, 2017 / 01:39 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara news, Patrika Talk Shows in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राजस्थान पत्रिका की आेर से तैयार किए जा रहे विजन 2018 के तहत शास्त्रीनगर के भारत विकास भवन में शहर की प्रमुख महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन किया।

भीलवाड़ा।

शहर स्मार्ट सिटी तब तक नहीं बन सकता जब तक इसमें महिलाओं के हक और सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जाता। टेक्सटाइल सिटी मॉर्डन हो रही है। यहां हर मायने में महिलाएं पुरुषों के किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वे मानती है कि जिस तरह शहर का विकास हो रहा है उसकी तुलना खासतौर से महिलाओं के लिए सुविधाओं की कमी है। मार्केट में जाएंगी तो लेडीज टॉयलेट तक नहीं मिलता है। इससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
READ: भीलवाड़ा के 4 स्कूल बनेंगे वैज्ञानिक-इंजीनियरों की नर्सरी, नीति आयोग ने एटीएल के लिए प्रदेश से चुने 24 स्कूल

राजस्थान पत्रिका की आेर से तैयार किए जा रहे विजन 2018 के तहत शास्त्रीनगर के भारत विकास भवन में शहर की प्रमुख महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन किया। इसमें शहरहित में कई सुझाव सामने आए। बड़ी समस्या के रूप में सामने आया कि आजाद चौक में व्यवस्थाएं पूरी नहीं है। रोड पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।
READ: सेल्फी स्टिक की मदद से इंचार्ज सुधारेंगे बिजली की सेहत

महिलाओं ने दिए अहम सुझाव
पत्रिका के टॉक शो में विभिन्न महिला संगठनों ने बताई कई समस्याएं और इनसे निपटने के बताए उपाय
शहर के पार्कों का रख-रखाव पूरा नहीं है। वहां चारों और गंदगी फैली रहती है। कॉलोनियों में जो पार्क है उनमें हरियाली नाम मात्र की है।
पार्किंग स्‍थलों पर अतिक्रमण है। एेसे में जब भी महिलाएं कार लेकर जाती है तो उन्हें दिक्कत आती है। साथ ही दुर्घटनाएं भी खूब होती है।
शहर सड़कों पर ठेले खड़े रहते हैं। इससे गंदगी भी होती है और वाहन चालकों को भी समस्या होती है। एेसे में इनका नश्चित स्थान होना चाहिए।
शहर में आवारा पशुओं की समस्या भी गंभीर है। वहीं श्वान का भी आतंक है। नगर परिषद को चाहिए कि इन समस्याओं से निजात दिलाएं।
सड़कों पर लाइनिंग नहीं है। ट्रैफिक लाइट्स बंद रहती है। इससे यातायात चालकों को परेशानी होती है।
कॉलोनियों में कचरा स्टैंड सही नहीं बने है। कचरा बाहर निकल जाता है। उनमें मृत पशु डालने से दुर्गंध आती है।

लैंग्वेज पर नहीं कंट्रोल
महिलाओं का मानना था कि लोगों की लैंग्वेज कंट्रोल में नहीं है। हर कहीं गलत लैंग्वेज यूज में लेते हैं। पुरुष अपनी बात कहते गाली देने लगते हैं। पुरुषों को जागरूक करना जरूरी है। ऐसा हो जाए तो महिलाओं के साथ कई प्रॉब्लम्स खुद ठीक हो जाएंगी।

एेसा हो, तब बनेगा स्मार्ट शहर
मोहल्ला ग्रुप बनें जिसमें उस सोसाइटी के हर वर्ग के लोग हों।
अंडर ब्रिज व सड़कें रात को सुनसान हो जाते हैं ऐसे में वहां पर प्रॉपर लाइटिंग होनी चाहिए
रात को जो ऑटो चलते हैं उनमें सुरक्षा के बंदोबश्त हो।बच्चों के लिए हर सेक्टर्स में प्ले एरिया बढ़ाया जाना चाहिए।
क्रैच कम है, संख्या बढऩी चाहिए
कम्युनिटी सेंटर सिर्फ शादियों के लिए नहीं,बतौर काउंसलिंग सेंटर चले।
पार्क में टॉयलेट्स और सड़कों के किनारे डस्टबिन होने चाहिए।
पैदल चलने वालों के लिए प्रॉपर पैसेज तैयार किया जाए।
डिसबेल लोगों के फ्रेंडली बने शहर ताकि दिव्यांग आसानी से जा सकें।

Hindi News / Bhilwara / Talk Show : अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत, आवारा पशु भी समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो