scriptTalk Show : सड़क-नाली ही विकास नहीं, इंडस्ट्री भी चले | Patrika Talk Show in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Talk Show : सड़क-नाली ही विकास नहीं, इंडस्ट्री भी चले

विकास केवल सड़क और नालियां बनाने से ही नहीं,जो इंडस्ट्री है वे भी अच्छे तरीके से चले

भीलवाड़ाDec 29, 2017 / 01:17 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Patrika Talk Show in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राजस्थान पत्रिका ने विजन 2018 के तहत दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा ब्रांच के सदस्यों के साथ टॉक शो किया गया।

भीलवाड़ा।

शहर का विकास केवल सड़क और नालियां बनाने से ही नहीं होता है। इसके लिए चाहिए कि सिटी में जो इंडस्ट्री है वे भी अच्छे तरीके से चले। साथ ही जो उद्यमी है उन्हें भी सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग मिले ताकि उन्हें बिजनेस में पूरा फायदा मिल सके। साथ ही सरकार ने जीएसटी की तकनीकी खामी जल्दी दूर करें। यह कहना है शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट का। राजस्थान पत्रिका ने विजन 2018 के तहत दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा ब्रांच के सदस्यों के साथ टॉक शो किया गया।
Talk Show : अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत, आवारा पशु भी समस्या

इसमें शहर व इंडस्ट्री के विकास पर मंथन हुआ। इसमें कई सुझाव मिले। खासतौर से कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए भी सरकार कुछ इंवेंट प्लान करें ताकि वे कुछ और नया सीख सके। कारण है कि अभी देश में जो सीए काम कर रहे हैं उनमें ज्यादातर भीलवाड़ा से निकले हैं।
ये समस्या और सुझाव
शहर में गैस पाइपलाइन से उद्योगों को फायदा नहीं मिला है। एेसा काम हो कि फायदा मिले।
उद्योगों को माइनिंग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रीको, डीआईसी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं फिर भी पूरा काम नहीं होता है। उद्योगपतियों की मदद लिए वास्तविक नीति बनाएं।
डिजिटल इंडिया की बात होती है पर आए दिन नेटबंदी पेशेवरों को परेशान करती है। कई बार रिटर्न तक दाखिल नहीं कर पाते हैं।
टेक्सटाइल सिटी को एयर कनेक्टिविटी चाहिए। हमीरगढ़ हवाईपट्टी से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो। ट्रेनें भी बढ़े।
मोड़ का निम्बाहेड़ा में सिरमिक जोन घोषित किया पर कुछ काम नहीं हुआ। इससे उद्यमियों को निराशा होती है।
सरकार सब्सिडी देकर नए सेक्टर क्रिएट करें। अभी व्यापारी को सरकार का साथ नहीं मिल रहा है। आयकर में छूट सीमा पांच लाख रुपए की जाए।
यह दिक्कत भी दूर हो
बरसाती पानी रोका जाए।
सिटी में परिवहन व्यवस्था सही नहींं है। ऑटो में समस्या है। एेसे में सिटी बस या कैब सर्विस शुरू होनी चाहिए।
गाजर घास बड़ी समस्या है। इससे एलर्जी के कारण कई लोग परेशान है।
चौराहों पर अस्थाई अतिक्रमण बहुत है। इससे आए दिन एक्सीडेंट होते हैं।
जीएसटी से समस्या और यह बताएं बदलाव
एचएसएन कोड से समस्या आ रही है। इससे रिटर्न समय पर नहीं भर सकते हैं। इसमें सुधार जरूरी है।
टेक्सटाइल में छोटे व्यापारियों के लिए समस्या बढ़ी है। इसे दूर किया जाए।
जीएसटी लागू करना ठीक है लेकिन तरीका गलत है। इसे फिलहाल ट्रायल बेस पर लागू करना चाहिए। सरकार को इस पीरियड में भी पैनल्टी लगा रही है। इससे उद्यमियों में गलत मैसेज जा रहा है।
जीएसटी में साइट नहीं चल रही है। हर काम के लिए अलग-अलग साइट होनी चाहिए ताकि परेशानी नहीं हो। साथ ही इसमें वस्तुओं का क्लासिफिकेशन खत्म होना चाहिए।
ट्रेडर व मैन्यूफेक्चरर के लिए अलग व्यवस्था हो ताकि रिटर्न आसानी से भरे जा सके। अभी असमंजस में हैं इसलिए जीएसटी को कोई समझ नहीं पा रहा।
जीएसटी के लिए पर्याप्त हेल्प डेस्क नहीं है। यह सुविधा हो तो व्यापारी वहां जाकर अपनी समस्या रख सके।
जिस तरह रसद, पेंशन आदि ऑनलाइन हुआ तो भ्रष्टाचार कम हुआ। उसी तरह सरकार के हर काम को ऑनलाइन करना जरूरी है।

Hindi News / Bhilwara / Talk Show : सड़क-नाली ही विकास नहीं, इंडस्ट्री भी चले

ट्रेंडिंग वीडियो