scriptफिल्‍म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर युवक 350 फीट उंचे टावर पर चढा | padmawati controversy in rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

फिल्‍म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर युवक 350 फीट उंचे टावर पर चढा

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध की मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है

भीलवाड़ाJan 22, 2018 / 11:10 am

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, padmawati controversy in rajasthan, padmawati controversy in bhilwara, padmawati controversy in india,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाज समर्थित एक युवक नेहरु रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टावर पर चढ़ गया है।

भीलवाड़ा।
फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाज समर्थित एक युवक नेहरु रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। उसके पास एक पेट्रोल की बोतल भी बताई गई है। जिससे वह कुछ भी कर सकता है। युवक राष्ट्रीय करणी सेना का पंचायत अध्यक्ष बताया गया। युवक के टावर पर चढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश के प्रयास चल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सर्व समाज समर्थित एक युवक उपेंद्र सिंह राठौड़ नेहरु रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। उसके पास एक पेट्रोल की बोतल भी बताई गई है। युव राष्ट्रीय करणी सेना का पदाधिकारी है। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर प्रशासन सकते में आ गया। इधर टावर के नीचे सर्व समाज के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह चुंडावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उपेंद्र सिंह राठौड़ टावर पर चढ़ा उसकी एक सूत्री मांग है पद्मावती फिल्म को पूरी तरह से बैन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की गई है और जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती राठौड़ मोबाइल टावर पर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि राठौड़ अपने साथ पेट्रोल की बोतल भी ले गया है और वह अपने स्तर पर कुछ भी कर सकता है उन्होंने राठौड़ के समर्थन में करणी सेना और सर्व समाज को बताया है।
दूसरी ओर मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ जाने की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और वहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा है। सर्व समाज की ओर से अपने आपको बताने वाला उपेंद्र सिंह बीएसएनएल के 350 फीट ऊंचे टॉवर पर सुबह चढ़ गया था और उसके पास पेट्रोल की बोतल भी बताई गई है। एसडीएम चिन्मय गोपाल व पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा समझाइश के प्रयास किए जा रहे है। युवक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।

Hindi News / Bhilwara / फिल्‍म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर युवक 350 फीट उंचे टावर पर चढा

ट्रेंडिंग वीडियो