scriptमामूली बात पर इतनी बढ़ी कहासुनी कि सरिए से चालक का सिर फोड़ दिया | So grew from a dispute over something minor reinforcements driver's head was bursting | Patrika News
टोंक

मामूली बात पर इतनी बढ़ी कहासुनी कि सरिए से चालक का सिर फोड़ दिया

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के छान में रविवार को मामूली कहासुनी में एक जने ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ दिया। घायल को पुलिस ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसआई गणपतसिंह ने बताया कि छान निवासी शोभाग माली ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।

टोंकOct 23, 2016 / 05:53 pm

pawan sharma

tonk

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के छान में रविवार को मामूली कहासुनी में एक जने ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ दिया।

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के छान में रविवार को मामूली कहासुनी में एक जने ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ दिया।

 घायल को पुलिस ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसआई गणपतसिंह ने बताया कि छान निवासी शोभाग माली ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।
 इस बीच गांव के ही राजेश ने कहासुनी के बाद उस पर सरिए से वार कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित राजेश को गिरफ्तार कर लिया।


Hindi News / Tonk / मामूली बात पर इतनी बढ़ी कहासुनी कि सरिए से चालक का सिर फोड़ दिया

ट्रेंडिंग वीडियो