scriptभूखंडों पर पनप रहे मच्छर, परेशान शहरवासी | Mosquitoes flourishing on the plots, troubled city dwellers | Patrika News
भीलवाड़ा

भूखंडों पर पनप रहे मच्छर, परेशान शहरवासी

भीलवाड़ा नगर परिषद ने नहीं कराई फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव

भीलवाड़ाAug 24, 2023 / 11:42 am

Suresh Jain

भूखंडों पर पनप रहे मच्छर, परेशान शहरवासी

भूखंडों पर पनप रहे मच्छर, परेशान शहरवासी

भीलवाड़ा. बरसाती मौसम में मलेरिया व डेंगू आदि बढ़ रहे हैं। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जगह-जगह जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं।

 

फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। हर बैठक में जिला कलक्टर अधिकारियों को सफाई करा एंटी लार्वा के छिड़काव और फॉगिंग कराने को कहते हैं। अभी तक नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही से न खाली प्लाट से जलभराव का समाधान कराया गया और न ही कॉलोनियों में एंटी लार्वा का छिडक़ाव कराया गया
स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग की ओर से शहर के लगभग एक दर्जन वार्ड चिन्हित कर जानकारी नगर परिषद को दी गई। जहां जलभराव और गंदगी फैली होने से मच्छरों से बीमारियां फैलने की आशंका है। इसके बाद भी नगर परिषद ने अभी तक जल निकासी नहीं कराई न ही साफ सफाई में कोई रुचि दिखाई। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है।

शहर में करवा रहे फॉगिंग
शहर में जलभराव वाली कॉलोनियों की जानकारी करेंगे। मच्छरों की दवाई का छिड़काव कराया जाएगा। सफाई कार्य को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में फॉगिंग भी करवाई जा रही है।

हेमाराम चौधरी, आयुक्त नगर परिषद

Hindi News / Bhilwara / भूखंडों पर पनप रहे मच्छर, परेशान शहरवासी

ट्रेंडिंग वीडियो