धमाके के साथ गिरा मकान, सो रहे परिवार के आधा दर्जन लोग दबे, मच गई चीख-पुकार
अगले 48 घंटे में यहां भी पहुंच जाएगा मानसूनअगले 48 घंटे में दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के अन्य जिलों के साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में दस्तक देने का पूर्वानुमान जारी किया है। बीते चौबीस घंटे में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जल भराव के हालात बन गए और जनजीवन प्रभावित हुआ।
जिलों के बांधों में भी पानी की आवक भारी बारिश के चलते तेज हो गई। मूसलाधार बारिश से सडक़ परिवहन सेवाएं भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, जालोर, सिरोही, चूरू और प्रतापगढ़ में अगले चौबीस घंटे में दो इंच व उससे ज्यादा बारिश होने का अलर्ट जिला प्रशासन को भेजा है।