Maheshwari Samaj : अयोध्या में 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला शौर्य भवन बनाएगा माहेश्वरी समाज
50 करोड़ की होगी लागत, जमीन क्रय प्रक्रिया पूरी, 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला बनने वाले शौर्य भवन में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, वर्षाजल सरंक्षण, योग, प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था होगी
Maheshwari Samaj : अयोध्या में 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला शौर्य भवन बनाएगा माहेश्वरी समाज
भीलवाड़ा. अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की ओर से अयोध्या में 50 करोड़ रुपए की लागत से शौर्य भवन ( जनोपयोगी सेवा) केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। भवन का निर्माण राम मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर होगा। जिसके लिए 13 करोड़ में 86 हजार फीट जमीन भी क्रय कर ली गई है। शौर्य भवन करीब दो-ढाई वर्षो में बनकर तैयार होगा। इसके बाद इसका रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाएं कमेटी की देखरेख में होंगी।
ऐसा होगा शौर्य केंद्र- इस प्रकल्प को मूर्तरूप देने के लिए महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संगम उद्योग समूह के रामपाल सोनी को शौर्य भवन का चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला बनने वाले शौर्य भवन में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, वर्षाजल सरंक्षण, योग, प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही आमजन के ठहरने के लिए सर्व सुविधा युक्त 200 कमरों का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट में सहयोग को लेकर दस दिनों में ही 50 करोड़ के सहयोग की अनुमति मिल चुकी हैं। आर्थिक सहयोग के दानदाताओं में करीब 25 फीसदी भीलवाड़ा के हैं।
विभिन्न स्तरों पर सहयोग से बढ़ेंगे कदम- प्रोजेक्ट में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री संदीप काबरा, संगठन मंत्री अजय काबरा, अर्थ मंत्री रामेश्वर काबरा, नंदकिशोर लखोटिया, वीरेंद्र भराडिया के प्रयासों से शौर्य भवन के लिए भूमि क्रय की गई।
भवन के लिए हरिमोहन बांगड़, श्री सीमेंट, सत्यनारायण नुवाल सोलर ग्रुप, रामपाल सोनी संगम ग्रुप, लक्ष्मीनारायण सोमाणी इनलैंड ग्रुप, गोपीकिशन मालाणी जोधपुर, महेश चंद्र बल्दवा हैदराबाद व रामावतार साबू साबू ट्रस्ट 3-3 करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान करेंगे।
भवन के ट्रस्टी आरएल नोलखा, गोपाल राठी, कृष्णगोपाल तोषनीवाल भीलवाड़ा, बसंतीलाल कालिया गुलाबपुरा, ओम प्रकाश सोनी जोधपुर, ओमप्रकाश तोषनीवाल किशनगढ़, जयदीप बिहानी श्रीगंगानगर, कैलाश खटोड़, शंकर बाहेती अहमदाबाद, रामनिवास मानधनी, कैलाशचंद्र लोहिया जालना, मोहनलाल मनिहार अहमदनगर, पूनमचंद मालू नागपुर, श्यामसुंदर काबरा मुंबई, आनंद बांगड़ उज्जैन, नंदकिशोर मालू बेंगलुरु, विष्णुकांत भूतड़ा रायचूर, विजय मानधनिया हैदराबाद, बंशीलाल राठी चेन्नई, अशोक सोमानी रेवाड़ी, राजेश संजय मालपानी संगमनेर, गोविंद सारडा कोलकाता, पुरुषोत्तम लोहिया पूना 1-1 करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान करेंगे।
Hindi News / Bhilwara / Maheshwari Samaj : अयोध्या में 86 हजार वर्गफीट में 7 मंजिला शौर्य भवन बनाएगा माहेश्वरी समाज