PIC : रोशनी से जगमग हरणी महादेव के विभिन्न रूप, तस्वीरों में देखिए मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन व पूजा के लिए बनी रही। हरणी महादेव मंदिर व तिलस्वां में आज से मेलों का भी आगाज हुआ। मेलों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां हरणी महादेव मंदिर के प्रांगण में देर शाम को आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु भोले के भजनों व गीतों पर झूम उठे, जबकि तिलस्वां महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र कुण्ड में डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि पर आज श्रद्धालुओं ने उपवास व व्रत भी रखा। कुछ साधकों ने भांग का भोग लगाया तो घरों में सहकार के साथ ही गाजर, आलू का हलवा भी बना।
READ: मांडल से पाली जिले के रास को जोड़ेगा नया एनएच 158, चार जिलों को मिलेगा फायदा शहर में मंगलवार को महाशिवरात्रि महा पर्व पर हरणी महादेव मंदिर, जंगजीत महादेव मंदिर, भीमेश्वर महादेव, महादेवसिद्देश्वर महादेव मंदिर, श्री शिव सांई मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, मंगलेश्वर महादेव, हरिसिद्धेश्वर महादेव मंदिर, बालाजी मन्दिर शिवालय, पीपलेश्वर महादेव मन्दिर, बड़लेश्वर महादेव तथा विभिन्न कॉलोनियों में स्थित शिवमंदिर शिव भक्ति में डूबे रहे। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाआें ने परिजनों ने पूजा अर्चना की। शिव साधकों ने भी अपनी विशेष साधना शुरू की। सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कई मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। यहां भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति भी दी। प्रमुख मंदिरों पर पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के बंदोबस्त थे।