scriptराजस्थान में यहां खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े | Locals loot edible oil as tanker overturns in bhilwara rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में यहां खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र में शनिवार की सुबह मानपुरा के निकट मोड़ पर एक सूरजमुखी खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ।

भीलवाड़ाFeb 11, 2023 / 08:36 pm

Santosh Trivedi

foor_oil_tanker_overturn.jpg
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र में शनिवार की सुबह मानपुरा के निकट मोड़ पर एक सूरजमुखी खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया । बाद में क्षेत्रवासियों को सूचना मिलते ही बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े । सड़क पर बह रहे तेल को लूटने की जैसे होड़ सी लग गई। जिसे देखो वह बर्तनों में तेल भरकर दौड़ते हुए नजर आया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
दीवान गणपत सिंह ने बताया कि शनिवार की अल सुबह शाहपुरा-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर बनेड़ा घाटी के मोड़ पर एक तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह टैंकर नवासवा मुंबई से रवाना होकर बरेली उत्तर प्रदेश के लिए जा रहा था। टैंकर में सूरजमुखी खाद्य तेल भरा था। जिसके पलट जाने से उसमें भरा खाद्य तेल सड़क पर बह गया। घटना की सूचना मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री, जानिए 100 से ज्यादा यूनिट वालों को कितने रुपए की छूट मिलेगी

इसके बाद सड़क पर बह रहे खाद्य तेल को लूटने की लोगों में होड़ सी मच गयी। हर कोई शख्स अपने घरों से जो हाथ में आया वह बर्तन लेकर पहुंच गया और तेल लूटकर ले जाने लगा । इस दौरान वहां हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति भी बन गई। बाद में घटना की सूचना मिलने पर बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। स्थिति को कंट्रोल में लेने के बाद बनेड़ा थाना पुलिस ने टैंकर को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में यहां खाद्य तेल से भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी और कैन लेकर दौड़ पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो