दीवान गणपत सिंह ने बताया कि शनिवार की अल सुबह शाहपुरा-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर बनेड़ा घाटी के मोड़ पर एक तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह टैंकर नवासवा मुंबई से रवाना होकर बरेली उत्तर प्रदेश के लिए जा रहा था। टैंकर में सूरजमुखी खाद्य तेल भरा था। जिसके पलट जाने से उसमें भरा खाद्य तेल सड़क पर बह गया। घटना की सूचना मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण वहां पहुंच गए।
इसके बाद सड़क पर बह रहे खाद्य तेल को लूटने की लोगों में होड़ सी मच गयी। हर कोई शख्स अपने घरों से जो हाथ में आया वह बर्तन लेकर पहुंच गया और तेल लूटकर ले जाने लगा । इस दौरान वहां हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति भी बन गई। बाद में घटना की सूचना मिलने पर बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। स्थिति को कंट्रोल में लेने के बाद बनेड़ा थाना पुलिस ने टैंकर को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया।