READ: जिले के आठों कॉलेजों की कट ऑफ जारी , गल्र्स कॉलेज में सामान्य वर्ग की बेटियों को 75 फीसदी पर ही मिलेगा दाखिला ग्रामीणों ने शव को वहां पाल लगाकर लकडि़यों से अंतिम संस्कार करना चाहा लेकिन हो नहीं पाया। परेशान ग्रामीणों ने शव को जलाने के लिए केरोसीन डाला फिर भी कामयाब नहीं हो पाए। अंत में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव पर बस के टायरों को रखकर उसका अंतिम संस्कार किया।
READ: पति गया था बाहर बच्चों के सामने महिला से किया गंदा काम, छीना झपटी में एक दरिंदे की अंगूठी व शर्ट का बटन वहीं रहा, अब भुगतेगा उम्रकैद ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले घटिया निर्माण के कारण आंधी में श्मशान के टीन शैड उड़ गए थे इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से ना तो टीन शेड लगवाए गए और ना ही कोई अन्य व्यवस्था की गई एेसे में वर्षाकाल में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दो घंटे तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार
मांडलगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गेणोली में श्मशान घाट में टीन शेड नहीं होने से बुधवार को एक शव का दो घंटे तक ग्रामीण अंतिम संस्कार नहीं कर पाए। ग्रामीण महावीर सेन ने बताया कि गांव में एक मौत हो जाने पर ग्रामीण शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे जहां पर बरसात होने के कारण 2 घंटे तक शव मेंआग नहीं लगी। जिससे परिजन व ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ा ।