थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि संजय कॉलोनी हाल प्रियदर्शनी नगर, हलेड रोड निवासी सागर धोबी को गिरफ्तार किया। वारदात में चार जने शामिल थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रिहायशी इलाके की रैकी कर व्यापारी व रइसों को निशाना बनाते थे। घी व्यापारी अग्रवाल की वारदात से पहले आठ दिन रैकी की। घटना समय भी सागर रैकी कर रहा था। उसी की बाइक लेकर तीन आरोपी लूट की वारदात करने गए। पकड़ा गया आरोपी सागर घटनास्थल से दूर खड़ा था। पुलिस ने मौके पर मिली उसकी बाइक के आधार पर धरदबोचा। आरोपियों से और वारदात खुलने की सम्भावना जताई गई है। गौरतलब है कि मुकुंद अग्रवाल की सरकारी दरवाजे के निकट घी की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर कार से घर रवाना हुए। घर के बाहर कार से उतर रहे थे कि बाइक सवार नकाबपोशों ने सरिये से हमला कर दिया व अग्रवाल से बैग छीनने का प्रयास किया। व्यापारी के शोर मचाने से लोग आए तो लुटेरे भाग गए।