scriptमृत युवक को डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने देखा तक नहीं, डॉक्टर भागे तो गरमाया माहौल | Family wandering for postmortem in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

मृत युवक को डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने देखा तक नहीं, डॉक्टर भागे तो गरमाया माहौल

तीन घंटे तक इंतजार के बाद नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों ने उसे देखा तक नहीं तो परिजन आक्रोशित हो गए

भीलवाड़ाDec 17, 2017 / 01:44 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Family wandering for postmortem in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

तीन घंटे तक इंतजार के बाद नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों ने उसे देखा तक नहीं तो परिजन आक्रोशित हो गए

काछोला।
क्षेत्र के राजगढ़ पंचायत में जाल का खेड़ा निवासी एक युवक की मौत होने पर परिजन उसे लेकर काछोला चिकित्सालय पहुंचे। करीब तीन घंटे तक इंतजार के बाद नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टरों ने उसे देखा तक नहीं तो परिजन आक्रोशित हो गए। यह देख वहां तैनात डॉक्टर मौके से भाग गए। परिजन पोस्टमार्टम की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश के प्रयास किए। ग्रामीण काछोला चिकित्सालय में ही पोस्टमार्टम करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
READ: कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई, हाथ पैर बांधे

राजगढ़ पंचायत के जाल का खेड़ा निवासी भैंरूलाल गुर्जर पुत्र भोजालाल खेत पर रखवाली करते हुए जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रात को खेत से नहीं लौटने पर सम्भाला किया तो भैरू वहां मृत पड़ा मिला। जिस पर परिजनों ने काछोला चिकित्सालय लेकर आए। परिजन सुबह सात बजे से बैठे—बैठ डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ का इंतजार करते रहे। वहां मौजूद डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ ने उसे देखा तक नहीं। इससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख डॉक्टर अपने आवास से भाग गए। परिजन हंगामा करने लगे। सूचना पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों का समझाया।
READ: डिस्कॉम ठेकेदारों की आंख में मिर्ची झोंककर पांच लाख की लूट मामले में एक और गिरफ्तार

ग्रामीणों व परिजन डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते हुए शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां माहौल गरमा गया। सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह नैन मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाइश की। पुलिस अधिकारियों ने मृतक का पोस्टमार्टम भीलवाड़ा चिकित्सालय में करवाने का कहा, लेकिन ग्रामीण काछेाला चिकित्सालय में ही पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि डॉक्‍टरों में मानवीय संवेदनाएं क्षीण हो गई। वे रोगियों को देखना तक नहीं चाह रहे।

Hindi News / Bhilwara / मृत युवक को डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने देखा तक नहीं, डॉक्टर भागे तो गरमाया माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो