scriptबिजली विभाग के अधिकारी थे निशाने पर | Electricity department officials were on target in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बिजली विभाग के अधिकारी थे निशाने पर

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक

भीलवाड़ाJul 23, 2021 / 08:53 am

Suresh Jain

बिजली विभाग के अधिकारी थे निशाने पर

बिजली विभाग के अधिकारी थे निशाने पर

भीलवाड़ा।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत जिला परिषद सीईओ व कलक्टर के फटकार से हुई तो बैठक के अन्त में जहाजपुर विकास अधिकारी की कार्यशैली के सवाल पर हंगामे के साथ हुई।
बोर्ड गठन के लगभग 7 माह बाद हुई पहली बैठक में बिजली निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे। सदस्यों ने बिजली निगम के लाइनमैन पर पैसे लेकर ढीले तारों को सही करना, प्रायरिटी तोड़ कर कृषि कनेक्शन देना, जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। घरों के छतो से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने का मामला छाया रहा। विधायक रामलाल जाट ने कहा कि ५० प्रतिशत राशि राज्य सरकार, २५ प्रतिशत विधायक व २५ राशि अन्य मद से देकर विद्युत लाइन हटाने का निर्णय किया था। इस पर एक करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई थी। २५ प्रतिशत राशि में से १० प्रतिशत जिला परिषद व १५ प्रतिशत पंचायत समिति देने की सहमति दे तो यह काम आसानी से हो सकता है। कुछ सदस्य इसके पक्ष में थे तो कुछ ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन का मुद्दा उठाया। विद्युत निगम के अधिकारी वीसीआर बनाने के लिए रात को मकानों की छत पर चढ़ जाते है। अधीक्षण अभियन्ता एसके उपाध्याय की अनुपस्थिति में उपस्थित अधिशासी अभियंता प्रथम पीरु मल जीनगर ने कहा कि 90 दिन में डिमांड जारी कर कनेक्शन दिया जाता है। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि दिन में ही बिजली बंद कर दी जाती है। जिला परिषद सदस्य अशोक तलाईच ने बिजली निगम की कार्यशैली को पर सवाल उठाए। भीलवाड़ा विधायक वि_ल शंकर अवस्थी ने भी कहा कि लाइनमैन अन्य व्यक्ति को राशि देकर काम कराता है तो यह गंभीर स्थिति है। जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने दरीबा में 16 साल के बच्चे की करंट से मौत का मुद्दा उठाया। गुर्जर ने दोषी जेईएन की सैलरी से पैसाकाट कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई। कोटडी प्रधान करण सिंह ने तो साफ कहा कि बिजली विभाग को ठेकेदार चलाते हैं। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि ट्रांसफार्मर चोरी होने पर किसान एफ आईआर क्यो दर्ज कराएगा। यह काम सरकार का है। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जिस स्कूल के ऊपर से लाइन हटाने की अनुशंसा की वह भी अब तक नहीं हटी। मांडल विधायक रामलाल जाट ने कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करने इसकी सूची प्रधान या जिला परिषद सदस्य के पास भेजे यह व्यवस्था जिला कलक्टर तय करें। वही करंट से किसी मवेशी की मौत होने पर उस पर मुआवजा मिले यह प्रस्ताव सरकार को भेजना चाहिए। शाहपुरा विधायक मेघवाल ने घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों का सर्वे कराकर हटाने की बात कहीं। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Bhilwara / बिजली विभाग के अधिकारी थे निशाने पर

ट्रेंडिंग वीडियो