scriptआठवीं तक के वंचित विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के मिलेंगे 200 रुपए | शिक्षा विभाग ने जारी किया 101 करोड़ रुपए का बजट, पिछले साल का भुगतान | Patrika News
भीलवाड़ा

आठवीं तक के वंचित विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के मिलेंगे 200 रुपए

शिक्षा विभाग ने जारी किया 101 करोड़ रुपए का बजट, पिछले साल का भुगतान

भीलवाड़ाOct 09, 2024 / 10:58 am

Suresh Jain

Disadvantaged students up to class VIII will get Rs. 200 for stitching uniforms

Disadvantaged students up to class VIII will get Rs. 200 for stitching uniforms

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के उन विद्यार्थियों के बैंक खातों में 200 रुपए ट्रांसफर करने के आदेश दिए, जिन्हें पिछले साल स्कूल ड्रेस की सिलाई का भुगतान नहीं मिला था। इसके लिए एक अरब एक करोड़ रुपए स्टूडेंट के खाते में जमा होंगे। इस साल स्कूल ड्रेस के टैंडर पर विवाद है। विभाग टैंडर की तारीख दो बार बढ़ा चुका।
शिक्षा विभाग ने पिछले साल स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म के लिए सेशन के शुरू में कपड़ा दे दिया था। सिलाई के पैसे देने का वादा किया था। लेकिन सभी राज्य 50.50 लाख स्टूडेंट्स को सिलाई नहीं मिल पाई थी, जो अब दी जाएगी।
सीधे खाते में जाएगी राशि

किसी भी स्टूडेंट या अभिभावक को नकद राशि नहीं दी जाएगी। स्टूडेंट का बैंक खाता होने पर राशि सीधे खाते में जमा होगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने बजट जारी करते हिदायत दी कि पैसे डीबीटी दिए जाए। हालांकि इसमें दिक्कत है कि उन्हीं स्टूडेंट्स के खाते में 200 रुपए जमा होंगे, जिनके खाते जन आधार से लिंक हैं। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के खाते लिंक नहीं हैं। कुछ के खाते बने हुए भी नहीं है।
राज्य में ऐसे मिलेगा बजट

-70 करोड़: अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक।

– 17.50 करोड़: चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ तथा करौली।
– 13.50 करोड़: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयपुर ।

पिछले साल की मिलेगी राशि

प्रारम्भिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने राज्य में कुल 101 करोड़ रुपए की राशि जारी की। भीलवाड़ा जिले को भी पैसा मिला है। यह अब पिछले साल के वंचित छात्रों के खाते में डालेंगे।
योगेश पारीक, एडीपीसी भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / आठवीं तक के वंचित विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के मिलेंगे 200 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो