scriptBhilwara news : स्कूलों में 26 को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस | Bhilwara news: Veer Bal Diwas will be celebrated in schools on 26th | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : स्कूलों में 26 को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस

जिले की स्कूलों में 24 तक होंगे विभिन्न आयोजन

भीलवाड़ाDec 21, 2024 / 11:20 am

Suresh Jain

Veer Bal Diwas will be celebrated in schools on 26th

Veer Bal Diwas will be celebrated in schools on 26th

Bhilwara news : गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर राज्य विद्या खोज एवं सिखलाई परिषद पंजाब ने सभी स्कूलों को विभिन्न एक्टीविटीज के निर्देश दिए। पत्र में कहा कि भारत के भविष्य की नींव के तौर पर बच्चों को सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। इस साल थीम वीरता रखी है। इसके लिए स्कूल में 24 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी। यह गतिविधियां 26 दिसंबर को मुख्य समारोह के साथ खत्म होगी। विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों के बारे में भी बताया जाएगा। स्कूलों में वीर पुत्रों के बलिदान पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे।
वीर बाल दिवस के मौके पर भारत के लिए मेरा सपना एवं मुझे क्या खुश करता है मुझे किससे खुशी मिलती है। इस विषय पर निबंध व कहानी सुनानी होगी। दूसरे चरण में माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिये राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका और विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद एवं डिजिटल प्रेजेंटेशन होगा।
सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले की शालाओं में प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों की प्रेरणादायी कहानियां सुनाई जाएंगी। वहीं कई कहानियां, लेख, कविताएं, पेंटिंग व वीर बाल दिवस पर छोटी फिल्में, उनकी बहादरी को दर्शाती कहानियां सुनाई जाएंगी व अन्य कई कार्यक्रम किए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : स्कूलों में 26 को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो