scriptधीरेंद्र शास्त्री की कथा में पास को लेकर धक्का मुक्की, फैल गई भगदड़ की अफवाह, पुलिस करेगी कार्रवाई | dhirendra shastri hanuman katha in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पास को लेकर धक्का मुक्की, फैल गई भगदड़ की अफवाह, पुलिस करेगी कार्रवाई

Bhilwara News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के दौरान दूसरे दिन गुरुवार दोपहर वीआईपी प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पास धारक एकत्रित हो गए।

भीलवाड़ाNov 07, 2024 / 08:52 pm

Kamlesh Sharma

भीलवाड़ा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के दौरान दूसरे दिन गुरुवार दोपहर वीआईपी प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पास धारक एकत्रित हो गए। यहां जांच में कुछ पास फर्जी मिले। पुलिस जाप्ते ने इस पर संदेह के आधार पर कई पास धारकों को रोक दिया। इससे कुछेक पास धारक गुस्सा उठे और जबरन भीतर जाने का प्रयास किया। इससे धक्का मुक्की के हालात हो गए। इस दौरान कुछ महिलाएं गिर भी गई। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर स्थिति को संभाला। छोटी हरणी हनुमान टेकरी के काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारी शरण मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।

भगदड़ की फैली अफवाह

धक्का मुक्की खबर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भगदड़ मचने की अफवाह के रूप में तब्दील हो कर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर भगदड़ की अफवाह से लोग सन्न रह गए। कथा में शामिल लोगों के परिजन चिंतित हो उठे। वह भी घटना की जानकारी को लेकर फोन घनघना लगे। कथा स्थल पर शांति होने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं होने की जानकारी हुई तो सभी ने राहत की सांस महसूस की।
यह भी पढ़ें

बागेश्वर सरकार ने खोला गुप्त राज… दौलत-शोहरत नहीं भगवान से ये वस्तु मांगे… तुरंत होंगे अटके काम

पुलिस-प्रशासन बोला, कहीं नहीं मची भगदड़

एएसपी पारस जैन ने बताया कि हनुमंत कथा का गुरुवार को दूसरा दिन था, कथा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुछ शरारती तत्वों ने कथा के दौरान भगदड़ मचने की अफवाह फैला दी, यह कृत्य गलत था। उन्होंने कहा कि कथा के दौरान कोई भगदड़ नहीं मची। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इधर, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया ने कहा कि दूसरे दिन कथा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न रही।

एक और पांडाल बनाया

आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि कथा के तीसरे दिन कथा स्थल पर व्यापक व्यवस्था की जा रही है। यहां पन्द्रह हजार लोगों की क्षमता का एक और अतिरिक्त पांडाल बनाया है। इसी प्रकार से वीवीआई व वीआईपी लांच से सोफे हटा लिए गए है। उन्होंने कहाकि कथा शानदार तरीके से आयोजित की जा रही है।

Hindi News / Bhilwara / धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पास को लेकर धक्का मुक्की, फैल गई भगदड़ की अफवाह, पुलिस करेगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो