scriptगोपालकों को बिना ब्याज के एक लाख तक का मिलेगा लोन | समय पर लोन न चुकाने पर 10.25 फीसदी लगेगा ब्याज भीलवाड़ा सीसीबी देगा 21 हजार गोपालकों को लोन | Patrika News
भीलवाड़ा

गोपालकों को बिना ब्याज के एक लाख तक का मिलेगा लोन

समय पर लोन न चुकाने पर 10.25 फीसदी लगेगा ब्याज

भीलवाड़ा सीसीबी देगा 21 हजार गोपालकों को लोन

भीलवाड़ाSep 28, 2024 / 10:42 am

Suresh Jain

Cowherds will get loan up to Rs 1 lakh without interest

Cowherds will get loan up to Rs 1 lakh without interest

भीलवाड़ा प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गोपालकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। सरकार ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत प्रदेश के 5 लाख गोपालकों को एक लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज देने का प्रावधान किया है। इस अल्पकालीन और ब्याज मुक्त ऋण से गोपालकों को राहत मिलेगी। इसके लिए सहकारी बैंकों और दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को जिम्मेदारी दी है। पशुपालक एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। प्राप्त लोन राशि को 12 समान किश्तों में चुकाना होगा। इसका लाभ दी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से जिले के 21 हजार किसानों को होगा।
गांव का निवासी और डेयरी संघ का सदस्य

लोन के लिए स्थानीय डेयरी सहकारी समिति का सदस्य व ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता दूध का बेचान डेयरी सहकारी समिति को करता हो। यानी यदि पशुपालक सहकारी डेयरी संघ का सदस्य नहीं है और दूध का बेचान किसी निजी डेयरी को करता है तो वो योजना में पात्र नहीं होगा। पात्र इच्छुक गोपालक अधिकतम एक लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। इस ऋण राशि को उसे 12 माह में किश्त दर किश्त चुकाना होगा। यदि 12 माह में लोन नहीं चुकाता है तो बैंक 10.25 फीसदी से ब्याज लेगा।
पात्रता की ये हैं शर्तें

  • एक गोपालक परिवार से एक ही सदस्य को लोन मिलेगा
  • आवेदक के पास जनआधार और आधार कार्ड होना चाहिए
  • सिबिल स्कोर 600 होना आवश्यक
  • योजना प्रक्रिया निशुल्क है
इनका रखना होगा विशेष ध्यान
  • योजना के तहत स्वीकृत साख-सीमा का प्रतिवर्ष नवीनीकरण कराना होगा।
  • समय पर नवीनकृत नहीं कराने वाले ऋणी से 2 प्रतिशत की दर से दंडनीय ब्याज लेंगे।
  • ऋण से सृजित चल एचं अचल संपत्तियों पर बैंक का भार दर्ज कराना आवश्यक होगा।
  • सीजीटीएमएसई से ऋण गारंटीड या सीजीटीएमएसई सदस्यता नहीं होने पर 2 राजकीय कर्मचारियों से गारंटी या ऋण राशि को 1.5 गुना मूल्य की स्थायी संपत्ति आदि ऋणी द्वारा बैंक को रहन रखनी होगी।
इन कामों के लिए मिलेगा ऋण
  • गोवंश के लिए शेड
  • खेली निर्माण
  • दूध/चारा/बाटा संबंधित उपकरणों के लिए
  • डेयरी से संबंधित गतिविधियों के लिए
इनका कहना है…

पशुपालन को बढ़ावा और पशुपालकों को सबंल देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से ऋण योजना शुरू की गई। इसके तहत एक लाख रुपए तक का अधिकतम लोन जिले के करीब 21 हजार गोपालकों को देने का प्रावधान है।
अनिल काबरा, प्रबंध निदेशक, सीसीबी भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / गोपालकों को बिना ब्याज के एक लाख तक का मिलेगा लोन

ट्रेंडिंग वीडियो