भीलवाड़ा में 28 दिन बाद फिर कोरोना की दस्तक
– टेक्सटाइल उद्यमी की 11 साल की बालिका हुई संक्रमित- चिकित्सा विभाग ने किया होम क्वारंटिन- 2 अगस्त को जिला हुआ था कोरोना मुक्त
भीलवाड़ा में 28 दिन बाद फिर कोरोना की दस्तक
भीलवाड़ा।
जिले में 28 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना ने फिर दस्तक दे दी। भीलवाड़ा के एक टेक्सटाइल उद्यमी की 11 साल की बेटी संक्रमित मिली। चिकित्सा विभाग ने उसे होम क्वारेंटीन कर दिया है। शुक्रवार को 747 सेम्पलों की जांक की गई थी। एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति भी मिला। उसे भी फिलहाल होम क्वारेंटीन कर दिया गया है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि ११ साल की बालिका शास्त्रीनगर की रहने वाली है, लेकिन वह दो साल सेकपड़ा फैक्ट्री में ही बने मकान में रह रही है। यह बालिका अपने परिवार के साथ गत 14 अगस्त को उदयपुर गई। वहां से 16 अगस्त को शिकार बाड़ी गई, वहां से 17 अगस्त को भीलवाड़ा लौटे। बालिका की तबीयत ठीक नहीं होने पर परिवार के सदस्यों ने रेपिड एन्टीजन टेस्ट किया तो उसमें बालिका की रिपोर्ट सही नहीं आई तो तुरन्त ही 18 अगस्त को बालिका समेत अन्य सदस्यों की आरटीपीसीआर जांच करवाई। जांच में बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि तीन सदस्यों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। परिवार के 7 सदस्यों को क्वारेंटीन कर दिया गया है। इन सभी की जांच 7 दिन बाद होगी। बालिका के कोरोना संक्रमित आने से फैक्ट्री कार्यरत 300 से अधिक श्रमिकों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की सख्त हिदायत दी गई है। हालांकि बालिका के परिवार के अन्य सदस्यों को कोविड का टीका लगा हुआ है।
गौरतलब है कि आखिरी बार गत 22 जुलाई को भीलवाड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला था, उसके बाद अब शुक्रवार को नया मरीज मिला। गत 2 अगस्त को एक भी एक्टीव केस नहीं होने से भीलवाड़ा कोरोना मुक्त हो गया था। चिकित्सा विभाग ने आमजन से पूरी सावधानी बरतने की अपील है।
Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में 28 दिन बाद फिर कोरोना की दस्तक