scriptभीलवाड़ा की सफाई निजी हाथों में सौंपी | Cleanliness of Bhilwara handed over to private hands | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा की सफाई निजी हाथों में सौंपी

अब तक करती थी नगर परिषद, दो साल के लिए 16 करोड़ में दिया ठेका

भीलवाड़ाSep 01, 2022 / 09:30 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा की सफाई निजी हाथों में सौंपी

भीलवाड़ा की सफाई निजी हाथों में सौंपी

भीलवाड़ा . नगर परिषद ने अब शहर की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में सौंप दी है। अब नेचर ग्रीन नामक कम्पनी यहां घर-घर कचरा संग्रहण करेगी। इसके साथ नगर परिषद के ऑटो टीपर, 10 लोडर व 10 डम्पर का भी संचालन कंपनी करेगी। नगर परिषद ने दो साल का सफाई ठेका 16 करोड़ में दिया है। गुरुवार सुबह नगर परिषद में सभापति राकेश राकेश पाठक व आयुक्त दुर्गाकुमारी ने हरी झण्डी दिखाकर निजी कंपनी को काम सौंपा गया।


सभापति राकेश पाठक ने बताया कि अभी शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद देख रही थी। अब नेचर ग्रीन कम्पनी यह काम करेगी। इसके लिए कम्पनी 100 ऑटो टीपर लगाएगी। इसमें 74 परिषद के होंगे। कम्पनी एक माह में 26 ऑटो टीपर लगाएगी। कम्पनी दो साल बाद उसी हालात में वाहन परिषद को लौटाएगी। मालूम हो, परिषद शहर की सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों के वेतन पर लगभग 7 करोड़ प्रति साल खर्च कर रही थी। इस ठेका का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा की सफाई निजी हाथों में सौंपी

ट्रेंडिंग वीडियो