सभापति राकेश पाठक ने बताया कि अभी शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद देख रही थी। अब नेचर ग्रीन कम्पनी यह काम करेगी। इसके लिए कम्पनी 100 ऑटो टीपर लगाएगी। इसमें 74 परिषद के होंगे। कम्पनी एक माह में 26 ऑटो टीपर लगाएगी। कम्पनी दो साल बाद उसी हालात में वाहन परिषद को लौटाएगी। मालूम हो, परिषद शहर की सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों के वेतन पर लगभग 7 करोड़ प्रति साल खर्च कर रही थी। इस ठेका का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है।