भीलवाड़ा

राजस्थान में बुलडोजर कार्रवाई: विधायक और एसडीएम के बीच विवाद के बाद 250 भट्टियां ध्वस्त

Bulldozer Action In Rajasthan: राज्य में सत्तारूढ़ हुई भाजपा के शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा और बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा के बीच अवैध कोयला भट्टी हटाने को लेकर विवाद के बाद प्रशासन बुधवार को हरकत में आया।

भीलवाड़ाDec 28, 2023 / 09:55 am

Nupur Sharma

Bulldozer Action In Rajasthan: राज्य में सत्तारूढ़ हुई भाजपा के शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा और बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा के बीच अवैध कोयला भट्टी हटाने को लेकर विवाद के बाद प्रशासन बुधवार को हरकत में आया। पुलिस जाप्ते को साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बनेड़ा क्षेत्र के खातन खेड़ी और रायला की कई पंचायतों में अवैध कोयला भट्टियों पर बुलडोजर चलाया। 250 से अधिक भट्टियांं ध्वस्त की गई।

एसडीएम छीपा के साथ तहसीलदार गोपाल जीनगर, नायब तहसीलदार, बनेड़ा थानाप्रभारी सुरेन्द्रसिंह, रायला और फूलियाकलां थाना पुलिस दो जेसीबी के साथ भट्टे हटाने पहुंची। टीम को देख लोग भाग गए। रायला क्षेत्र के उपरेड़ा, मेघरास, राक्षी पंचायत क्षेत्रों से अवैध भट्टियां हटाई गई। अवैध भट्टियों को हटाने के लिए प्रशासन के पास 145 से अधिक प्रकरण पहुंचे थे। बनेड़ा क्षेत्र में 400 से 500 अवैध भट्टियां है।

यह भी पढ़ें

वीडियो वायरल: भाजपा विधायक ने मंच से एसडीएम को लताड़ा, बोले-आपको तकलीफ हो जाएगी, आपकी नई नौकरी है

गौरतलब है कि छह दिन पहले रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण करने विधायक बैरवा पहुंचे थे। विधायक ने छीपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटड़ी क्षेत्र में भट्टी कांड की याद दिलाई। बनेड़ा क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियां बंद कराने के निर्देश दिए। इसे लेकर दोनों में तकरार हो गई थी। विधायक ने एसडीएम को नई नौकरी में तकलीफ हो जाने की बात तक कही थी।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में बुलडोजर कार्रवाई: विधायक और एसडीएम के बीच विवाद के बाद 250 भट्टियां ध्वस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.