scriptभवन बदहाल, पद खाली…कैसे सुधार पाएंगे शिक्षा व्यवस्था | दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा डीईओ मुख्यालय की इमारत | Patrika News
भीलवाड़ा

भवन बदहाल, पद खाली…कैसे सुधार पाएंगे शिक्षा व्यवस्था

दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा डीईओ मुख्यालय की इमारत

भीलवाड़ाSep 05, 2024 / 12:16 pm

Suresh Jain

दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा डीईओ मुख्यालय की इमारत

दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा डीईओ मुख्यालय की इमारत

Bhilwara news: भीलवाड़ा के पुर रोड पर 42 साल पहले बने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के भवन की अब छत टपकने लगी है। यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही नहीं बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी का पद भी खाली है। इस भवन का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने 6 जनवरी 1982 को उद्धाटन किया था। पूरे भवन में सीलन है। कई जगह पर पानी टपकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी तो भवन पर पैसा लगाने से मना कर चुके हैं।
राजस्थान पत्रिका की टीम कार्यालय पहुंची तो कुछ कमरों में बरसात का पानी टपका था। एक कर्मचारी साफ कर रहा था। उसने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक है, जो सहाड़ा के माकडि़या स्कूल से यहां लगाया है। एक पदोन्नति के बाद रिलीव हो चुका है। दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीडीईओ कार्यालय में लगा रखे हैं। ऐसे में बरसात के पानी को साफ करने के लिए स्वयं अधिकारियों का लगना पड़ता है। स्वीपर सप्ताह में दो बार आता है। यहां के शौचालय बदहाल है। गेट टूटे पड़े हैं।
पत्रिका टीम के सामने किसी ने एक कर्मचारी से जानकारी चाही तो जवाब मिला कि कंप्यूटर पर जानकारी मिल जाएगी। उसने कहा कि मुझे कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तो जवाब आया कि पहले कंप्यूटर चलाना सीखिए। चाही गई जानकारी नहीं दी। वह कर्मचारी थोड़ी देर में वाहन लेकर चला गया। अन्य कर्मचारी का कहना था कि यह अब शाम को लौटेेंगे। दिन में ब्रोकरी करते हैं।
कमियां दूर करेंगे

विभाग के पास बजट नहीं है। नए भवन की मांग है। चार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार है। कोई कर्मचारी नदारद रहता है तो कार्रवाई की जाएगी। कई पद खाली है। कमियां दूर करेंगे।
योगेशचन्द्र पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

पद का नाम स्वीकृत रिक्त

  • अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 8 2
  • अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी 2 0
  • प्रशासनिक अधिकारी 5 1
  • सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-I 1 1
  • सहायक प्रशासनिक अधिकारी 3 2
  • चतुर्थ श्रेणी 4 0
  • उपजिलाशिक्षा अधिकारी (शा.शिक्षा)1 1
  • जिला शिक्षा अधिकारी 1 1
  • स्थापना अधिकारी 3 3
  • कनिष्ठ लेखाकार 1 1
  • कनिष्ठ सहायक 4 1
  • एमआईएस/कंप्यूटरप्रोग्रामर 3 3
  • कार्मिक सहायक (ग्रेड-II) 1 1
  • वरिष्ठ सहायक 3 0
  • कुल 40 17

Hindi News/ Bhilwara / भवन बदहाल, पद खाली…कैसे सुधार पाएंगे शिक्षा व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो