राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि भीलवाड़ा सरस डेयरी व चित्तौड़ रोड रेलवे अंडरपास के पास स्थित छगनलाल बगतावरमल पेट्रोल पंप के संचालक अशोक कुमार मूंदडा ने भीलवाड़ा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की मंशा से प्रस्ताव दिया। इसमें कहा कि कोई भी ग्राहक पेट्रोल या डीजल भराने के समय सरस दूध की खाली थैली 1 लीटर या 1 लीटर खाली पानी की बोतल अथवा आधा लीटर सरस दूध की 2 खाली थैली लाएगा तो पेट्रोल पर एक रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 50 पैसा प्रति लीटर की छूट दी जाएगी। सरस डेयरी ने प्लास्टिक संग्रहित करने के लिए कचरा पात्र देने एवं संग्रहित प्लास्टिक के वैज्ञानिक तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी ली।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि शिक्षकों को भी जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
—–
आजाद का स्वागत
भीलवाड़ा . ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस मानव सेवा योजना की राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद जैन का यहां आने पर शास्त्री नगर में राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा गोखरू के निवास पर स्वागत किया। राजेंद्र गोखरू ने बताया कि जैन ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ रहे व्यक्तियों का विभिन्न थैरेपी से इलाज किया। मधु लोढ़ा, निर्मल खजांची, अलका बंब, किरण सेठी मौजूद थी।