scriptकांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा… नसें कटने से नहीं हुई मौत, जानें असली वजह | big revelation on death of rajasthan congress leader vivek dhakad latest update | Patrika News
भीलवाड़ा

कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा… नसें कटने से नहीं हुई मौत, जानें असली वजह

Rajasthan News : कांग्रेस से मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ की मौत फांसी लगने से हुई है। जबकि घटना के दिन 4 अप्रेल की सुबह विवेक की मृत्यु कारण दोनों हाथों की नसे कटने एवं अत्याधिक रक्तस्राव होना माना जा रहा था।

भीलवाड़ाApr 09, 2024 / 08:23 am

Kirti Verma

former_mla_vivek_dhakad_.jpg

Rajasthan News : कांग्रेस से मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ की मौत फांसी लगने से हुई है। जबकि घटना के दिन 4 अप्रेल की सुबह विवेक की मृत्यु कारण दोनों हाथों की नसे कटने एवं अत्याधिक रक्तस्राव होना माना जा रहा था। घटना स्थल पर पंखे पर साफे से बना फांसी का फंदा लटका पाया गया था। सुभाषनगर पुलिस समूचे मामले को लेकर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हुई है।

पत्रिका ने उठाए थे सवाल
राजस्थान पत्रिका ने 6 अप्रेल 2024 के अंक में ‘ विवेक की मौत पर उठे सवाल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर घटना स्थल के हालात पर सवाल उठाए थे। समाचार में खुलासा किया था कि खुदकुशी की घटना गुरुवार सुबह दोनों हाथों की नसें काटना और अत्याधिक रक्तस्राव होना माना जा रहा था, लेकिन घटना स्थल पर खून के धब्बे पांच से सात घंटे पुराने थे। शव फंदे पर था या कुर्सी पर, मौके पर मिले सुसाइड नोट में किन्हें जिम्मेदार बताया गया, आदि ऐसे सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें

कभी हां- कभी ना में कांग्रेस की फजीहत… बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन का क्या होगा?



यह सवाल भी मांग रहे जवाब
विवेक की पत्नी पद्मनी के चेहरे पर दो दिन पहले चोंट के निशान मिलने पर स्कूल स्टाफ ने कारण पूछता था, आसपड़ोस में भी चोंट के निशान पर चर्चा थी । इधर, सुसाइड नोट में एक अनजान नाम का हवाला पाया जाना, पिता के नाम ही सारी संपत्ति किए जाने पर जोर होना , पिता से सटे कमरे के ही कक्ष में समूचा घटनाक्रम का घटित होना और इस आभास किसी को नहीं होना, फांसी से मौत होने पर शव को नीचे किस प्रकार से उतारना और उस दौरान वहां कौन-कौन मौजूद होना, पुलिस से तथ्य क्यूं छिपा जाने आदि कई सवाल अभी भी पुलिस के सामने है।

यह था घटनाक्रम
विवेक धाकड़ सुभाषनगर स्थित आवास पर अपने पिता कन्हैया लाल धाकड़ के कमरे के भीतरी हिस्से में सटे कक्ष में 4 अप्रेल की सुबह मृत मिले थे। कुर्सी के समीप खून के धब्बे फैले हुए थे, पंलग के ऊपर पंखे पर साफे से बना फंदा लटका हुआ था। मुताबिक घटना के वक्त विवेक के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी। पुलिस के अनुसार पिता कन्हैयालाल धाकड़ के सुबह की सैर से घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। घटना के वक्त विवेक की पत्नी पद्मनी बेटी के लिए स्कूल का लंच बॉक्स तैयार कर रही थी।

पिता के कमरे से सटे कक्ष में सोए थे विवेक
पद्मनी ने पुलिस को बताया कि विवेक रात को देर से आए थे, बेटी की तबीयत ठीक नहीं होने से वह पिता के कमरे से सटे कक्ष में ही सो गए थे। वही पड़ोसियों ने पद्मनी व उसकी बेटी के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका पुलिस को सूचना देकर जताई थी, पुलिस बाद में दोनों को वहां से ले भी गई थी।

यह भी पढ़ें

मांडलगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ की मौत पर उठे सवाल, एक दिन पहले दिया जोशीला भाषण



सुभाषनगर पुलिस ने बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। एमजीएच के चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस को सौंप दी है। इधर, पुलिस ने प्रकरण में विवेक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने, सीसी कैमरे खंगालने, विवेक के पिता व बहनों से पूछताछ करने तथा पत्नी के बयान लेने तथा घटना स्थल पर सर्वप्रथम पहुंचे लोगों से पूछताछ करते हुए जांच को गति देने की बात कही है।

Hindi News / Bhilwara / कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा… नसें कटने से नहीं हुई मौत, जानें असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो