सहाड़ा की चार छात्राएं 26 को जयपुर में होगी सम्मानित
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहाड़ा विद्यालय की छात्राओं को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। सीबीईओसुवाणा रामेश्वर जीनगर ने बताया कि सहाड़ा की छात्राओं ने गत दिनों थिएटर कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इसमें यह टीम प्रथम आने पर इन्हें 28 जनवरी को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम मेें शिक्षा संकुल जयपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाली छात्राओं में राबाउमावि सहाडा की कक्षा 11वी की छात्रा मुस्कान गुर्जर, नीतू राव व खुशबु भाट, कक्षा 9 की छात्रा भावना नायक तथा कक्षा 10वी की छात्रा बतुल बंजारा शामिल है।