भीलवाड़ा

Bhilwara news : शहर के 45 होटल संचालकों को आरपीसीबी ने थमाए नोटिस

– 29 तक पंजीयन कराए अन्यथा बंद करने का होगा फरमान जारी
– होटल संचालकों में हड़कम्प मचा, प्रदूषण नियंत्रण के इंतजाम नहीं

भीलवाड़ाJan 25, 2025 / 11:21 am

Suresh Jain

RPCB issued notices to 45 hotel operators in the city

Bhilwara news : शहर में 45 से अधिक होटल संचालकों को नियमों की पालना नहीं करने पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा ने नोटिस जारी किए है। इन सभी को मंडल की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत 29 जनवरी तक संचालन की अनुमति नही ली जाती है तो होटलों को बंद करने के आदेश जारी किए जाएंगे। इस नोटिस से होटल संचालकों में हड़कंप मचा है।
आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 300 से अधिक विवाहस्थल और बैंकेट हॉल व होटल संचालित है। इनमें से 45 से अधिक होटल संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण के इंतजाम अब तक नहीं किए जाने पर नोटिस दिए है। पूर्व में भी इन सभी को प्रदूषण नियंत्रण के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के अनुसार संचालकों को वेस्ट वाटर, ठोस अपशिष्ट, ध्वनि व वायु प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण के मानकों की सख्ती से पालना करना अनिवार्य किया था। साथ ही पालना नहीं करने पर भी संचालन की अनुमति निरस्त करने तथा अन्य को पंजीयन कराने को कहा है।
विवाह स्थलों के लिए यह नियम

नए विवाह स्थल, अनुमति आवेदन में प्रदूषण स्त्रोत व उसके निवारण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट, जमीन आवंटन व रूपांतरण या स्वामित्व का स्थानीय निकाय का अनापत्ति प्रमाण पत्र, भूजल दोहन का अनुमति पत्र सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। लगातार संचालन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ प्रोजेक्ट में हुए निवेश का सीए से प्रमाणित पत्र, पूर्व में जारी अनुमति पत्र की प्रति के अलावा संबंधित विभागों से आवश्यक एनओसी देनी होगी।
इनकी पालना करनी होगी

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : शहर के 45 होटल संचालकों को आरपीसीबी ने थमाए नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.