हिचकोले खाते वाहन जिले में सैकड़ों सड़कों पर गहरे गड्ढे न केवल सुगम आवागमन में रोड़ा है बल्कि आमजन को दर्द भी दे रहे हैं। टूटी-फूटी सड़कों के बीच हिचकोले खाते वाहन यात्रियों की सांसें ऊपर-नीचे कर देते हैं। 1891 किमी सड़क क्षतिग्रस्त हैं। अतिवृष्टि के चलते 520 सड़कों और 15 पुलों को नुकसान हुआ। विभाग की नुकसान रिपोर्ट के साथ प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भिजवाए हैं। बजट मिलने पर सड़कें दुरुस्त हो सकेंगी।
मरम्मत के प्रस्ताव भेजे भीलवाड़ा व शाहपुरा में अतिवृष्टि ने सड़कों पर सितम ढहाया। भीलवाड़ा जिले में 275 व शाहपुरा में 245 यानी कुल 520 सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं। विभाग ने कुल 250 करो़ड़ रुपए का नुकसान आंका है। खण्ड स्तरीय कार्यालयों से मिली रिपोर्ट के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नुकसान की रिपोर्ट भेजने के साथ सड़कों-पुल दुरुस्त करने के प्रस्ताव भेजे हैं। इनके लिए 13 करोड़ रुपए मांगे है।
कहां कितनी टूटी सड़कें
- मांडलगढ़-37
- कोटड़ी-22
- बिजौलियां-25
- गंगापुर-25
- सुवाणा-21
- रायपुर-20
- गंगापुर-25
- मांडल-30
- करेड़ा-29
- हुरड़ा-16
- शाहपुरा-95
- बनेड़ा-33
- कोटड़ी-49
- जहाजपुर-68
यहां टूटी पुलिया शाहपुरा में 7, आसीन्द में 5, रायपुर में 1 मांडलगढ़ में 2 पुलिया को नुकसान हुआ।
पेचवर्क 30 से रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत का काम 30 सितंबर से शुरू होगा। गत दिनों जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी विभाग की बैठक ली। वे सड़क पेचवर्क का कार्य 30 सितंबर से शुरू करें। नई सड़क बनानी है तो वहां इस काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाए।