भीलवाड़ा में समस्त खंड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। पशुपालन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी भीलवाड़ा में संक्रमण को लेकर कोई सूचना नहीं है। विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं ताकि आने वाले समय में समस्या ना हो।
पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर रहेगी निगाह पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना पर रिपोर्ट का आंकलन कर जांच दल भेजने के साथ ही वैज्ञानिक तरीके से एवं जैव सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए सैंपल एकत्र कर लैब भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
मांगी सूचियां वेट मार्केट, पोल्ट्री, पोल्ट्री उत्पादों के होलसेल मार्केट और स्लाटर हाउस की सूची मांगी गई है। साथ ही इन संस्थानों का समय-समय पर भी निरीक्षण और जैव सुरक्षा उपायों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण
- उच्च तापमान
- खांसी और छींक
- सांस लेने में कठिनाई
- पंखों का झड़ना
बना रखी है टीम बर्ड फ्लू को लेकर विभाग से निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। टीमें गठित कर रखी है। भीलवाड़ा में फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
डॉ. एके सिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग