scriptBhilwara news : बर्ड फ्लू पर विभाग अलर्ट: पोल्ट्री उत्पादों के बाजार पर रहेगी निगाहें | Bhilwara news: Department alert on bird flu: poultry products market will be monitored | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बर्ड फ्लू पर विभाग अलर्ट: पोल्ट्री उत्पादों के बाजार पर रहेगी निगाहें

शुक्र है-भीलवाड़ा में एक भी मामला नहीं

भीलवाड़ाDec 22, 2024 / 11:16 am

Suresh Jain

Department alert on bird flu: poultry products market will be monitored

Department alert on bird flu: poultry products market will be monitored

Bhilwara news : फलौदी जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण केस सामने आने के बाद विभाग एलर्ट है। सर्दी बढ़ने के साथ संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने पक्षियों के संपर्क में आने पर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। हालांकि भीलवाड़ा में ऐसा मामला सामने नहीं आया। विभाग ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
भीलवाड़ा में समस्त खंड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। पशुपालन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी भीलवाड़ा में संक्रमण को लेकर कोई सूचना नहीं है। विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं ताकि आने वाले समय में समस्या ना हो।
पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर रहेगी निगाह

पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना पर रिपोर्ट का आंकलन कर जांच दल भेजने के साथ ही वैज्ञानिक तरीके से एवं जैव सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए सैंपल एकत्र कर लैब भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।
मांगी सूचियां

वेट मार्केट, पोल्ट्री, पोल्ट्री उत्पादों के होलसेल मार्केट और स्लाटर हाउस की सूची मांगी गई है। साथ ही इन संस्थानों का समय-समय पर भी निरीक्षण और जैव सुरक्षा उपायों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण

  • उच्च तापमान
  • खांसी और छींक
  • सांस लेने में कठिनाई
  • पंखों का झड़ना
बना रखी है टीम

बर्ड फ्लू को लेकर विभाग से निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। टीमें गठित कर रखी है। भीलवाड़ा में फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
डॉ. एके सिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बर्ड फ्लू पर विभाग अलर्ट: पोल्ट्री उत्पादों के बाजार पर रहेगी निगाहें

ट्रेंडिंग वीडियो