scriptBhilwara news : मेजा नहर के रखरखाव पर करोड़ों खर्च, फिर भी टेल के बजाय कॉलोनियों में जमा पानी | Bhilwara news: Crores spent on the maintenance of Meja canal, yet water accumulated in colonies instead of the tail | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मेजा नहर के रखरखाव पर करोड़ों खर्च, फिर भी टेल के बजाय कॉलोनियों में जमा पानी

पटेलनगर के प्लॉट बने तलैया, लोगों ने पानी को रास्ता देने को तोड़ी सड़क

भीलवाड़ाDec 22, 2024 / 11:25 am

Suresh Jain

Crores of rupees were spent on Meja canal, yet water accumulated in colonies

Crores of rupees were spent on Meja canal, yet water accumulated in colonies

Bhilwara news : भीलवाड़ा जल संसाधन विभाग ने मेजा बांध की नहर को सिंचाई के लिए खोल रखी है, लेकिन यह पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। यह पानी पटेल नगर क्षेत्र में खाली दर्जनों भूखंडों में जमा है। इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने सड़क तक बीच से तोड़ दी ताकि नहर का पानी आगे खाली जमीन में जा सके। दूसरी ओर खेतों को सिंचाई का जल नहीं मिल पा रहा है। हालांकि मेजा नहर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए।
पटेलनगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई दिन से मेजा नहर का पानी खाली भूखंडों में आ रहा है। इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन उन्होंने नहर से निकल रहा पानी रोकने को कोई उपाय नहीं किए हैं। इसके चलते करोड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।
मेजा फीडर नहर हो या मेजा नहर इनके रखरखाव पर अब तक विभाग ने 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। उसके बाद भी बांध में न पानी आता है और ना सिचाई के लिए छोड़ा जाने वाला पानी टेल तक पहुंचता है। मेजा नहर में जगह-जगह इतने सुराग हैं कि पानी बाहर सड़क या भूखंडों पर जा रहा है।
जगह-जगह रिसाव

पत्रिका टीम ने बापूनगर, पटेलनगर समेत अन्य क्षेत्र का जायजा लिया। इसमें सामने आया कि जगह-जगह पानी बह रहा है। पटेल नगर में जगह-जगह रिसाव से पानी चारों तरफ फैल रहा है। इसके अलावा निगरानी नहीं होने से कई जगह किसान नहर तोड़कर खेतों में सिंचाई के लिए पानी चुरा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारी मानते हैं कि पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है।
न्यास ने नहीं डाला पाइप

पटेल नगर में सड़क को तोड़ने के पीछे जस संसाधन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पटेलनगर में जहां लोगों ने सड़कतोड़ा है वहां पर छोटी नहर थी, लेकिन नगर विकास न्यास ने सड़क बनाते समय उसे बंद कर दिया। यहां न्यास को पाइप डालना चाहिए था। इसे लेकर न्यास को एक पत्र भी लिखा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मेजा नहर के रखरखाव पर करोड़ों खर्च, फिर भी टेल के बजाय कॉलोनियों में जमा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो