scriptBhilwara News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, जिंदा जला नाबालिग | Bhilwara News : Minor dies as tractor trolley comes in touch with 11 KV line | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, जिंदा जला नाबालिग

खेत में खाद डालने के लिए जैसे ही देवराज ने ट्रॉली के डंपर को ऊपर उठाया, वैसे ही ट्रॉली खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली।

भीलवाड़ाJul 01, 2024 / 04:31 pm

जमील खान

Rajasthan Samachar : जहाजपुर (भीलवाड़ा)। जहाजपुर थाना क्षेत्र के बिलेठा ग्राम पंचायत के देव जी का भंडारिया कस्बे में सोमवार सुबह खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली से खाद खाली करते समय 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आने से नाबालिग देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, देवराज अपने खेत में देसी खाद डालने के लिए गया था। खेत में खाद डालने के लिए जैसे ही देवराज ने ट्रॉली के डंपर को जैसे ही ऊपर उठाया, वैसे ही ट्रॉली खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली।
आग इतनी तेजी से फैली की देवराज को ट्रैक्टर से उतरने का मौका ही नहीं मिला उसकी जलने से मौके पर ही मौत हो गई। पास ही खेतों मैं कार्य कर रहे किसान दौड़कर आए और पावर स्टेशन में फोन कर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। ग्रामीणों ने जैसे तैसे देवराज को ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर जहाजपुर चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां देवराज गुर्जर को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर मैं आग लगने से ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। मृतक देवराज गुर्जर अपने पिता के दो भाइयों के मध्य एक अकेला पुत्र होने के साथ ही चार बहनों में अके ला भाई था।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, जिंदा जला नाबालिग

ट्रेंडिंग वीडियो