scriptCampaign: खतरे का तिराहा, ठगा सा महसूस करता आमजन | bhilwara killer roads | Patrika News
भीलवाड़ा

Campaign: खतरे का तिराहा, ठगा सा महसूस करता आमजन

शहर के सबसे व्यस्त गंगापुर तिराहे पर अव्यवस्थित यातायात से राहगीर और वाहनों का आवागमन प्रभावित

भीलवाड़ाDec 07, 2017 / 10:02 am

tej narayan

1

शहर के सबसे व्यस्त गंगापुर तिराहे पर अव्यवस्थित यातायात से राहगीर और वाहनों का आवागमन प्रभावित करता है।

भीलवाड़ा।

शहर के सबसे व्यस्त गंगापुर तिराहे पर अव्यवस्थित यातायात से राहगीर और वाहनों का आवागमन प्रभावित करता है। सड़क पर आवारा जानवरों के जमघट से केवल दुर्घटना का अंदेशा रहता है, बल्कि बेतरतीब वाहनों व अतिक्रमियों के कारण आए दिन जाम लगता है। शहर में नियुक्त यातायात पुलिसकर्मियों यातायात को सुगम बनाने के प्रभावी उपाय नहीं कर रहे हैं। इस मार्ग पर टेक्सटाइल मार्केट से वाहनों का जमावड़ा रहता है। कपड़ों की गांठों लिए आड़े तिरछे वाहन कोढ़ में खाज का काम करते हैं।
Campaign: श्रमिकों का मेला और अतिक्रमण ने बिगाड़ा बड़ला चौराहे का गणित


ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं रहते सजग
तराहे पर पुलिसकर्मी सजग नहीं है। इसके चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। कभी कभार सड़क सुरक्षा सप्ताह आता है। इसमें भी पुलिस केवल बिना नंबरों और कागजात वालों के चालान काटने के सिवाय कुछ नहीं कर पाती। सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण, ओवर लोड वाहनों, प्रतिदिन लगते जाम और सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुधन की समस्या पर ध्यान नहीं देता।
Campign: शहर में 25 किलर पॉइंट, ना संभले तो खतरा

आमजन स्वयं को ठगा सा महसूस करता है। सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब वाहन खड़ा रहने और बाजारों में बेरोकटोक ऑटोरिक्शा, पिकअप, ठेले संचालन ने रही सही कसर पूरी कर रखी है। दोतरफा मार्ग होने के बावजूद यातायात प्रभावित रहता है।
जानवरों का जमघट
शहर के मुख्य मार्ग गंगापुर तिराहे पर पांसल चौराहे तक आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है। वे इधर-उधर मुंह मारते फिरत हैं। सड़कों पर आवारा जानवरों के जमघट के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि इनसे दुर्घटनाएं होने का अंदेशा हरदम बना रहता है। राहगीर इससे परेशान हैं।
अतिक्रमण अभियान महज खानापूर्ति
नगर परिषद व नगर विकास न्यास भले ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है लेकिन अभियान के दौरान केवल खानापूर्ति की जाती है। कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर अतिक्रमी काबिज हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर गत दिनों अभियान चलाकर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाने के चंद घंटों बाद ही अतिक्रमियों ने फिर से अतिक्रमण कर लिए। शहर में अतिक्रमण की समस्या को परिषद सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है और कार्रवाई के नाम केवल खानापूर्ति की जाती रही है। लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं।
जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
आजादनगर चौराहे से लेकर गंगापुर तिराहे तक वाहन चलाते समय काफी ध्यान रखना पड़ता है। जरा सी चूक इस मार्ग पर भारी पड़ जाती है। किसी भी दिशा से कोई भी वाहन आ सकता है। संभलकर रहना पड़ता है।
राहुल मोगरा
आड़े तिरछे खड़े रहते हैं ऑटो, लगता जाम
गंगापुर तिराहे से पांसल जाने वाले रोड पर स्थित टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ों से लदे टेंपो आड़े तिरछे खड़ा मिलते हैं। जिससे हर घंटे जाम लगता रहता है। इस तिराहे से गुजरना बड़ी मशक्कत का काम है। पुलिस को ध्यान देना चाहिए।
राजू डीडवानिया, अधिवक्ता

Hindi News / Bhilwara / Campaign: खतरे का तिराहा, ठगा सा महसूस करता आमजन

ट्रेंडिंग वीडियो