scriptCampaign: इस जंक्शन पर बजती है खतरे की घंटी | bhilwara killer roads | Patrika News
भीलवाड़ा

Campaign: इस जंक्शन पर बजती है खतरे की घंटी

अजमेर चौराहा से आप निकलना चाह रहे है तो फिर सावधान हो जाइए और संभल कर वाहन चलाइए

भीलवाड़ाDec 05, 2017 / 03:04 pm

tej narayan

Patrika campaign in bhilwara, Bhilwara, Bhilwara news, Road Accidents in India, Road Accidents in Rajasthan, Bhilwara Killer Roads,  Rajasthan Traffic Police, Rajasthan Traffic Authority, Bhilwara news, bhilwara latest hindi news

भीलवाड़ा शहर का सबसे बड़ा एवं व्यस्तम चौराहा अजमेर चौराहा

भीलवाड़ा।

अजमेर चौराहा से आप निकलना चाह रहे है तो फिर सावधान हो जाइए और संभल कर वाहन चलाइए। यहां सुबह नौ बजे से रात होने तक सावधानी घटी एवं दुर्घटना घटी के हालात बने रहते है। कहने को तो यहां यातायात पुलिस का जाप्ता तैनात रहता है, लेकिन वो भी चालकों की यातयात नियमों की अनदेखी के आगे गच्चे खाते रहते है। एेसे में यहां अकसर वाहन टकराते रहते है। इससे चौराहा क्षेत्र की सड़क खून से लाल ही रहती है।भीलवाड़ा शहर का सबसे बड़ा एवं व्यस्तम चौराहा अजमेर चौराहा है। एक मायने में ये शहर के जक्ंशन से कम नहीं है। यहां आेवरब्रिज होने के साथ ही सिविल लाइंस आवासीय क्षेत्र है।
Campign: शहर में 25 किलर पॉइंट, ना संभले तो खतरा


इसी प्रकार चित्तौड़, गंगापुर, मांडल व कोटा मार्ग के साथ ही कलक्ट्रेट व शहर की प्रमुख कॉलोनियों व सरकारी विभागों की तरफ जाने वाले मार्ग भी इसी चौराहा से जुड़े हुए है। इसी कारण चौराहा पर वाहनों का दबाव रहता है। यहां रोडवेज व निजी बसें ठहरती है। टैक्सी स्टैंड भी यही है। एेसे में चौराहा पर वाहनों का दबाव दिनभर रहता है। वही यहां कृषि भवन व जलसंसाधन विभाग भी है।

यह नफरी कैसे संभाले
यातायात पुलिस ने अजमेर चौराहा पर आवागमन व्यवस्था सहज और सुलभ रहे, इसके लिए छह पुलिसकर्मियों तैनाती कर रखे हैं। लेकिन ये नफरी भी यहां बेतरतीब यातायात व्यवस्था को देखते हुए कम ही पड़ रही है। यहां ओवरलोड वाहनों के चालान कटने के साथ ही आधे पुलिस कर्मी आवश्यक दस्तावेज के अभाव में वाहनों के चालान काटने में उलझे रहते हैं।
घरों में कैसे जाए
अजमेर चौराहा पर जेल भवन के सहारे एवं ओवरब्रिज से सटे सरकारी आवास में तो रहने वाले परिवारों की मुसीबतें कही अधिक बढ़ी हुई है। उनकी पीड़ा है कि यहां अनाधिकृत रूप से पार्किग स्टैंड बना रखा है और डेली अपडाउन करने वाले लोग यहां अपने वाहन पार्क कर जाते है। इससे उनके घर के रास्ते तक बंद हो जाते है। लोगों ने कहा कि इस यातायात दबाव के चलते घरों में जाना भी मुश्किल हो जाता है।
मंडी कर रही परेशान
अजमेर चौराहा पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए ओवरब्रिज से सटी सब्जी मंडी को अन्यंत्र स्थानांतरित किया गया थाद्ध। इससे अजमेर चौराहा से दूरदर्शन कार्यालय व टेलीफोन विभाग तथा रेलवे अण्डरब्रिज के जरिए रिजर्व पुलिस लाइन की तरफ जाने वाला मार्ग खुल गया था, लेकिन ये मार्ग यहां सब्जी मंडी के अव्यवस्थित तरीके से संचालित होने से फिर अवरूद्ध हो गए है।

सुधरेगी व्यवस्था
अजमेर चौराहा पर वाहनों का दबाव काफी रहता है। नफरी कम होने के बावजूद यहां यातायात पुलिस के बेहतर प्रयास रहते है, कोशिश अब ये होगी की यहां सब्जी मंडी को और व्यवस्थित किया जाए, सिविल लाइंस में वाहनों की पार्किग नहीं हो और वाहनों की गति यहां नियंत्रित रहे। हाथ ठेलों व टेम्पो को भी और व्यवस्थित किया जाएगा। चौराहे पर और जाप्ता मांगा जाएगा।
महावीर सिंह राव, प्रभारी यातायात पुलिस शाखा भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / Campaign: इस जंक्शन पर बजती है खतरे की घंटी

ट्रेंडिंग वीडियो