scriptभीलवाड़ा: घट रहा नोटा में रुझान, शाहपुरा में सर्वाधिक इस्तेमाल | Bhilwara: Declining trend in NOTA, highest usage in Shahpura. | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा: घट रहा नोटा में रुझान, शाहपुरा में सर्वाधिक इस्तेमाल

भीलवाड़ा. बीते विधानसभा चुनाव में जिले की 7 विधानसभा सीटों में शाहपुरा में नोटा सर्वाधिक दबाया गया।

भीलवाड़ाOct 12, 2023 / 11:45 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा: घट रहा नोटा में रुझान, शाहपुरा में सर्वाधिक इस्तेमाल

भीलवाड़ा: घट रहा नोटा में रुझान, शाहपुरा में सर्वाधिक इस्तेमाल

भीलवाड़ा. बीते विधानसभा चुनाव में जिले की 7 विधानसभा सीटों में शाहपुरा में नोटा सर्वाधिक दबाया गया। यहां 2.80 प्रतिशत यानी 4,756 वोटर्स ने सभी प्रत्याशियों को खारिज करने संबंधी विकल्प नोटा का इस्तेमाल किया जबकि सबसे कम भीलवाड़ा में 0.68 प्रतिशत यानी 1,198 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। नोटा का विकल्प वर्ष 2013 चुनाव में शुरू किया। सातों सीटों पर कुल 28,560 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। यह आंकड़ा वर्ष 2018 में घटकर 21,556 रह गया।

 

वर्ष 2013
विधानसभा कुल मत मत पड़े प्रतिशत नोटा मत प्रतिशत
आसीन्द 2,36,014 1,79,307 75.97 6,020 3.36

मांडल 2,08,287 1,61,883 77.72 5,076 3.14

मांडलगढ़ 2,00,984 1,65,938 82.56 4,893 2.95

शाहपुरा 2,05,835 1,54,666 75.14 3,913 2.53

सहाड़ा 2,08,128 1,60,694 77.21 3,718 2.31

जहाजपुर 2,02,834 1,64,313 81.01 3,043 1.85

भीलवाड़ा 1,93,529 1,41,410 73.07 1,897 1.34

कुल योग 14,55,611 11,28,211 77.51 28,560 2.53

——————
वर्ष 2018

विधानसभा कुल मत मत पड़े प्रतिशत नोटा मत प्रतिशत
शाहपुरा 2,35,137 1,69,927 72.27 4,756 2.80

मांडलगढ़ 2,33,377 1,84,934 79.24 3,459 1.87

सहाड़ा 2,37,402 1,74,621 73.55 3,055 1.75

मांडल 2,45,989 1,90,792 77.56 3,161 1.66

जहाजपुर 2,30,126 1,83,879 79.90 2,984 1.62

आसीन्द 2,73,705 1,99,236 72.79 2,943 1.48

भीलवाड़ा 2,56,318 1,75,079 68.31 1,198 0.68

कुल योग 17,12,054 12,78,468 74.67 21,556 1.69

————————–

चुनाव: 100 से पार 564 मतदाता डालेंगे वोट
विधानसभा चुनाव : सहाड़ा में सर्वाधिक 109 व भीलवाड़ा में महज 33
भीलवाड़ा. इस बार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 564 शतायु मतदाता वोट देंगे। निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष व अधिक आयु के मतदाता मताधिकार का सुविधाजनक रूप से उपयोग कर सके, इसलिए कई व्यवस्थाएं की। सहाड़ा विधानसभा में सर्वाधिक 108 शतायु मतदाता हैं जबकि भीलवाड़ा में सबसे कम 33 वोटर हैं, जिनकी आयु सौ वर्ष या अधिक हैं।जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 44 हजार से अधिक ऐसे मतदाता है, जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इनमें सर्वाधिक सहाड़ा में 7642 मतदाता, आसीन्द में 7228, मांडल में 6742,भीलवाड़ा में 3923, शाहपुरा में 6217, जहाजपुर में 6422, मांडलगढ़ में 6696 मतदाता हैं। यानी कुल 44874 मतदाता 80 वर्ष या अधिक आयु के हैं।
विधानसभा क्षेत्र मतदाता

सहाड़ा 108मांडलगढ़ 90

जहाजपुर 88शाहपुरा 87

आसीन्द 83मांडल 75

भीलवाड़ा 33कुल 564

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा: घट रहा नोटा में रुझान, शाहपुरा में सर्वाधिक इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो