scriptजोधपुर का एएसपी बता 30 हजार रुपए खाते में जमा कराने को कहा, पता किया तो निकला फर्जी | Attempted swindle in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

जोधपुर का एएसपी बता 30 हजार रुपए खाते में जमा कराने को कहा, पता किया तो निकला फर्जी

जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर कंट्रोल रूम पर फोन करके मदद मांगकर ठगी के प्रयास का मामला

भीलवाड़ाDec 27, 2017 / 10:12 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara news, Attempted swindle in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर कंट्रोल रूम पर फोन करके मदद मांगकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है।

भीलवाड़ा।

जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर कंट्रोल रूम पर फोन करके मदद मांगकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस पर जोधपुर में पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कॉलकर्ता की ओर से बताए गए नाम का कोई अधिकारी नहीं बताया। भीलवाड़ा पुलिस ने जांच की तो फोन करने वाला फर्जी निकला। उक्त व्यक्ति ने कोटा पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन करके अपने आपको एएसपी और डीएसपी का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास किया था। वह जयपुर जिले के आसपास का बताया जा रहा है। पुलिस तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
READ: मासूम की खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंगलवार को कंट्रोल रूम पर फोन किया। उसने अपने आपको जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताया। उसने कहा कि वह मजबूरी में है और तीस हजार रुपए की जरूरत है। इसके लिए उसने पुलिस अधिकारी के एक स्टॉफ के मोबाइल नम्बर मांगे और दो बैंक खातों के नम्बर देते हुए उसमें तीस-तीस हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा। उसने भरोसा दिलाया कि दोपहर बाद यह राशि वापस खाते में डाल देगा। पुलिसकर्मी को मामला संदिग्ध लगा।
READ: बजरी माफिया बेलगाम, मकान पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मची अफरा तफरी

कंट्रोल रूम पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस सम्बंध में एएसपी जैन को हालात से अवगत कराया। इस पर जोधपुर में पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कॉलकर्ता की ओर से बताए गए नाम का कोई अधिकारी नहीं बताया। पुलिस ने मामले को गम्भीर लेते हुए उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने कोटा पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन करके अपने आपको एएसपी और डीएसपी का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास किया था। कॉल डिटेल के आधार पर वह जयपुर जिले का हो सकता है। पुलिस आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / जोधपुर का एएसपी बता 30 हजार रुपए खाते में जमा कराने को कहा, पता किया तो निकला फर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो