300 ने मर्जी से हटवाया नाम
राजस्थान सरकार ने हाल में गिवअप योजना शुरू की। सरकार ने कहा कि जो लोग अब अनाज खरीदने में सक्षम हो गए हैं, तो नाम योजना से हटवा लें। अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने विभाग आकर नाम हटाने के आवेदन किए। 31 जनवरी तक लोग खुद नाम हटवा सकते हैं। उसके बाद विभाग अभियान चलाएगा।निष्क्रिय होने की वजह
विभाग का अनुमान है कि राशन कार्ड बनवाने के बाद परिवार रोजगार की तलाश में दूसरे जिलों या राज्यों में चले गए। कुछ परिवार में एक या दो लोग थे, उनमें एक की मौत के बाद दूसरे ने अनाज नहीं लिया या दूसरी जगह चला गया। कुछ सक्षम हैं, जो कार्ड बनवा लेते हैं पर काम नहीं लेते हैं। केवल डॉक्यूमेंट के रूप इस्तेमाल करते हैं।दूसरे पात्रों को मिलेगी जगह
एक या दो साल से एनएफएस के तहत मुफ्त अनाज नहीं ले रहे थे। विभाग ने निष्क्रिय मान सरकार को रिपोर्ट भेजी थी। छह हजार से अधिक राशन कार्ड निरस्त हुए हैं। अब पोर्टल खुलने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में दूसरे पात्रों को जगह मिलेगी। गिव अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।अमरेन्द्र मिश्र, जिला रसद अधिकारी