scriptतेज रफ्तार वाहन ने ली छात्रा की जान, मैच देखने जा रही थी | Patrika News
भीलवाड़ा

तेज रफ्तार वाहन ने ली छात्रा की जान, मैच देखने जा रही थी

खेल स्टेडियम में मैच देखने जा रही एक छात्रा को तेज गति से अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौत हो गई।

भीलवाड़ाSep 08, 2024 / 04:00 pm

Kamlesh Sharma

बीगोद (भीलवाड़ा)। खेल स्टेडियम में मैच देखने जा रही एक छात्रा को तेज गति से अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौत हो गई।पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के अनुसार नंदराय सड़क मार्ग पर स्थित खेल स्टेडियम देखने जा रही प्रतापपुरा गांव निवासी स्कूली छात्रा पायल(14) पुत्री जगदीश कीर को नंदराय चौराहा पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
छात्रा का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जिला मुख्यालय पर ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गति अवरोधक की मांग पर सुनवाई नहीं

कस्बे के भीलवाड़ा लाडपुरा 758 राजमार्ग पर तेज गति से वाहन दौड़ते है और राजमार्ग के दोनों तरफ स्कूल है। इनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। विद्यार्थी राजमार्ग को पार करते हैं। इससे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है।
एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर गति अवरोधक बनाने का नियम नहीं होने का हवाला देते है। जबकि इसी राजमार्ग पर होडा,सोपूरा, चावण्डिया चौराहा और अगरपूरा गांव में नियम विरुद्ध गति अवरोधक बनवा रखे है। बीगोद कस्बे में नियमों का हवाला देकर गति अवरोधक नहीं बनवाए जा रहे है जिससे ग्रामीणों में रोष भी है।

Hindi News / Bhilwara / तेज रफ्तार वाहन ने ली छात्रा की जान, मैच देखने जा रही थी

ट्रेंडिंग वीडियो