लादी ने आरोप लगाया कि सुसराल पक्ष ने नगर परिषद के कर्मचारी से मिलीभगत कर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है। जबकि राशन कार्ड में पत्नी का नाम लादी लिखा है। फिर भी प्रमाणपत्र में सास चांदी का नाम लिखा है। इस फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से लाखों रुपए का क्लेम उठाने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। कलक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।